भाजपा को मिला नया नेतृत्व: हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त, मालवा-निमाड़ को फिर सौंपी गई कमान

You are currently viewing भाजपा को मिला नया नेतृत्व: हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त, मालवा-निमाड़ को फिर सौंपी गई कमान

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश की राजनीति में मंगलवार को एक बड़ा घटनाक्रम हुआ जब बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नया प्रदेशाध्यक्ष घोषित किया गया। ख़ास बात यह रही कि वे निर्विरोध इस पद पर चुने गए, यानी नामांकन प्रक्रिया में उनके अलावा किसी और नेता ने पर्चा दाखिल नहीं किया। इससे पार्टी में उनके प्रति सर्वसम्मति और नेतृत्व के प्रति भरोसे की झलक स्पष्ट हो गई।

नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं उनके प्रस्तावक बने, जो इस नियुक्ति को और भी राजनीतिक व सामाजिक दृष्टिकोण से अहम बनाता है। भाजपा प्रदेश कार्यालय के सभागार में हुए इस आयोजन में पार्टी के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, वरिष्ठ नेता सरोज पांडे, विवेक शेजवलकर, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे।

नामांकन का दृश्य भी बेहद प्रतीकात्मक था। जैसे ही संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने इशारा किया, सीएम मोहन यादव खुद खंडेलवाल का हाथ पकड़कर उन्हें मंच पर ले आए, और नामांकन दाखिल कराया गया। इस घटनाक्रम ने प्रदेश संगठन के भीतर नेतृत्व और समर्पण की स्पष्ट झलक दी।

मालवा-निमाड़ को फिर मिला नेतृत्व, इतिहास की पुनरावृत्ति

मालवा-निमाड़ क्षेत्र से यह आठवीं बार है जब भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले भी इस क्षेत्र से कई कद्दावर नेता पार्टी का नेतृत्व कर चुके हैं, जिनमें सुंदरलाल पटवा, कैलाश जोशी, विक्रम वर्मा, सत्यनारायण जटिया और नंदकुमार सिंह चौहान जैसे नाम शामिल हैं।

पटवा दो बार इस पद पर रहे—1980 से 1983 और फिर 1986 से 1990 तक। बाद में वे प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बने। देवास से कैलाश जोशी और उज्जैन से जटिया जैसे नेताओं ने मालवा क्षेत्र को प्रदेश नेतृत्व की मुख्यधारा में बनाए रखा।

ग्वालियर-चंबल, महाकौशल और मध्य क्षेत्र की भागीदारी

प्रदेश संगठन में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को भी चार बार नेतृत्व मिला है। नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभात झा, और हालिया अध्यक्ष वी.डी. शर्मा इसी क्षेत्र से आए हैं। महाकौशल क्षेत्र से दो बार भाजपा अध्यक्ष चुने गए—शिवप्रसाद चनपुरिया और राकेश सिंह, जो वर्तमान में पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं।

मध्य क्षेत्र की बात करें तो शिवराज सिंह चौहान को 2005 में पार्टी अध्यक्ष बनाया गया था, जो बाद में प्रदेश के सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री बने।

Leave a Reply