मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जारी की 20 जिला अध्यक्षों की सूची, पार्टी संगठन में आई नई ऊर्जा …

You are currently viewing मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जारी की 20 जिला अध्यक्षों की सूची, पार्टी संगठन में आई नई ऊर्जा …

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 20 जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। पार्टी की इस बड़ी घोषणा के साथ ही अब संगठन में एक नया जोश और दिशा नजर आ रही है। लंबे इंतजार के बाद, बीजेपी ने पहले उज्जैन और विदिशा के जिला अध्यक्षों का नाम घोषित किया था, और अब 18 और जिलों के अध्यक्षों के नाम सामने आ गए हैं।

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि पहले उज्जैन और विदिशा के जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई थी। उज्जैन में संजय अग्रवाल और विदिशा में महाराज सिंह दांगी को जिम्मेदारी दी गई है।

अब बीजेपी ने दूसरी सूची में 18 अन्य जिलों के अध्यक्षों का नाम घोषित किया है, जिनमें कुछ बड़े और रणनीतिक जिले शामिल हैं। इन अध्यक्षों के नाम हैं:

गुना – धर्मेंद्र सिकरवार
हरदा – राजेश वर्मा
मऊगंज – डॉक्टर राजेंद्र मिश्रा
रतलाम – प्रदीप उपाध्याय
उज्जैन ग्रामीण – राजेश धाकड़
छतरपुर – चंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीण – राजकुमार पटेल
बुरहानपुर – मनोज माने
शिवपुरी – जसवंत जाटव
पन्ना – बृजेंद्र मिश्रा
मैहर – कमलेश सुहाने
शिवपुरी – शशांक भूषण
खंडवा – राजपाल सिंह तोमर
भोपाल नगर – रविंद्र यती
भोपाल ग्रामीण – तीरथ सिंह मीणा
नीमच – वंदना खंडेलवाल
देवास – राय सिंह सेंधव
अशोकनगर – आलोक तिवारी

इन नामों के साथ ही, बीजेपी ने संगठन में न केवल बदलाव बल्कि एक नए जोश और उत्साह का संचार किया है। बता दें, इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की संसदीय सीट में शामिल जिलों के अध्यक्षों का नाम भी शामिल है।

Leave a Reply