सोनीपत में मुख्यमंत्री Nayab Saini ने विजय संकल्प रैली के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए तीसरी बार Modi सरकार के नारे लगाए, अबकी बार 400 पार. मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini ने Congress पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है. Congress शासन के दौरान.
सोनीपत में मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini ने कहा कि Congress के पास न तो नियत है और न ही नीति. Congress भाईचारा खराब कर वोट मांग रही है। Congress सरकार में लोगों को न तो पर्याप्त बिजली मिल रही थी और न ही गैस सिलेंडर। BJP सरकार ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया है। शहर से लेकर गांवों तक पर्याप्त बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. अब गैस सिलेंडर के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री मंगलवार को बरोदा हलके के गांव बाली ब्राह्मणान में आयोजित विजय संकल्प रैली में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली को वोट देने की अपील की. मुख्यमंत्री Nayab Saini ने विजय संकल्प रैली के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अबकी बार, तीसरी बार Modi सरकार, 400 पार के नारे लगाए. मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini ने Congress पर निशाना साधते हुए कहा कि Congress राज में भ्रष्टाचार चरम पर था.
किसी को देश के विकास की चिंता नहीं थी. एक रुपये में से सिर्फ 15 पैसे ही जनता तक पहुंच रहे थे. BJP सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने वाली पहली सरकार रही है, जिससे जनता का Modi सरकार पर विश्वास बढ़ा है। इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल, पूर्व मंत्री राम बिलास शर्मा, महिपाल ढांडा, योगेश्वर दत्त, राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा, गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी, संतोष अहलावत, शुभकरण चौधरी, जसबीर डोडवा, प्रदीप सांगवान, रामफल चिड़ाना, निशांत छोक्कर आदि मौजूद रहे। उपस्थित थे।