जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के नामी सितारों के साथ बड़ा फ्रॉड सामने आया है। अंकिता लोखंडे, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, आयुष शर्मा, जय भानुशाली समेत 25 सेलिब्रिटीज को एनर्जी ड्रिंक ब्रांड ने करोड़ों का चूना लगा दिया। ये सभी सितारे ब्रांड के प्रमोशन में जुड़े थे, लेकिन जब पेमेंट की बारी आई, तो उन्हें धोखा दे दिया गया।
मामले में मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपी कंपनी ने सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी के जरिए सितारों से विज्ञापन करवाया, लेकिन भुगतान करने में बहानेबाजी और झूठे वादे करते रहे। सितारों के नाम पर करीब 1.32 करोड़ रुपए और मैनेजमेंट कंपनी के 16.91 लाख रुपए अब भी बकाया हैं।
कैसे रची गई बॉलीवुड के सितारों को ठगने की चाल?
👉 पहली चाल: जुलाई 2024 में सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी को एक कॉल आया। कॉलर ने बताया कि वह एक एनर्जी ड्रिंक ब्रांड के लिए 25 सेलेब्स के साथ प्रमोशन करना चाहता है। उसने एडवांस के तौर पर 10 लाख रुपए देने का वादा किया और फर्जी रसीद भेज दी, लेकिन असल में पैसा कभी आया ही नहीं!
👉 दूसरी चाल: कुछ दिनों बाद आरोपी ने फिर संपर्क किया और दादर में एक पार्टी रखी, जिसमें अर्जुन बिजलानी, अभिषेक बजाज, हर्ष राजपूत समेत 100 सितारे शामिल हुए। वहां 25 सितारों को ब्रांड प्रमोशन के लिए चुना गया, और 1.32 करोड़ की डील फाइनल हुई।
👉 तीसरी चाल: सेलेब्स को विश्वास में रखने के लिए कंपनी ने 15 लाख रुपए के चेक की तस्वीर भेजी और कहा कि पैसे जल्द अकाउंट में आ जाएंगे। इसी भरोसे पर ब्रांड का एड शूट हुआ, प्रमोशन शुरू हुआ और सभी सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट भी कर दिया।
👉 सबसे बड़ा धोखा: कुछ ही हफ्तों में जब पेमेंट का समय आया, तो झूठे चेक बाउंस होने लगे!
- तेजस्वी प्रकाश को 6.5 लाख, अद्रिजा रॉय को 1.25 लाख का चेक मिला, लेकिन बाउंस हो गया।
- जय भानुशाली, भूमिका गुरंग, अंकिता लोखंडे, आयुष शर्मा, कुशाल टंडन, सना सुल्तान समेत सभी सितारों के 80 लाख के चेक बाउंस हुए।
- दुबई से 22.5 लाख ट्रांसफर होने की झूठी कहानी गढ़ी गई, लेकिन पैसे कभी नहीं आए।
👉 फाइनल ट्विस्ट: कंपनी ने अंत में 35 लाख और 45 लाख रुपए के चेक जारी किए, लेकिन ये भी फर्जी निकले। तब तक ब्रांड का पूरा प्रमोशन हो चुका था, लेकिन सेलेब्स के हिस्से सिर्फ धोखा आया!
इन सितारों को लगा बड़ा झटका!
🔹 अंकिता लोखंडे, आयुष शर्मा, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, जय भानुशाली, कुशल टंडन, जन्नत जुबैर, मोहित मलिक, विजयेंद्र कुमरिया, सना मकबूल, रिद्धिमा पंडित, हेली शाह, मिकी शर्मा समेत 25 बड़े नाम इस घोटाले का शिकार हुए हैं।
क्या कहती है पुलिस?
मुंबई पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। फिलहाल, पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने अब तक कितने ब्रांड्स और सितारों के साथ ऐसा किया है और क्या यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी बड़े रैकेट का हिस्सा है? अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या मुंबई पुलिस इस फ्रॉड को उजागर कर पाएगी? क्या बॉलीवुड के सितारों को उनका पैसा वापस मिलेगा?