Breaking News शिवपुरी में मिराज-2000 एयरक्रैश: पायलट सुरक्षित, घटनास्थल से हैरान कर देने वाली तस्वीरें आईं सामने

You are currently viewing Breaking News शिवपुरी में मिराज-2000 एयरक्रैश: पायलट सुरक्षित, घटनास्थल से हैरान कर देने वाली तस्वीरें आईं सामने

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है, जब भारतीय एयरफोर्स का मिराज-2000 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। राहत की बात यह रही कि प्लेन में सवार दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट कर लिया और सुरक्षित बच गए।

पायलट की तस्वीर आई सामने

हादसे के बाद एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमें घायल पायलट मोबाइल पर किसी से बात करते हुए दिख रहे हैं, जबकि मौके पर पहुंचे ग्रामीण उन्हें संभालते हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर इस बात का प्रमाण है कि पायलटों ने समय रहते खुद को बचा लिया और उनकी हालत स्थिर है।

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने जानकारी दी कि प्लेन में दो पायलट थे, जिन्होंने हादसे से पहले खुद को इजेक्ट किया। प्लेन के गिरने के बाद एयरफोर्स की टीम हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को सुरक्षित ग्वालियर ले जाया गया। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि प्लेन कहां से उड़ान भर रहा था और कहां जा रहा था, साथ ही हादसे का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

एयरफोर्स की टीम और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन इस समय तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अब तक की जानकारी से यह साफ है कि पायलटों ने अपनी सूझबूझ से जान बचा ली।

Leave a Reply