भिंड में शिक्षा अधिकारी से बदसलूकी का मामला: BJP मंडल अध्यक्ष ने BEO को मारा थप्पड़, छात्रों के सामने रो पड़े BEO; वीडियो हुआ वायरल!

You are currently viewing भिंड में शिक्षा अधिकारी से बदसलूकी का मामला: BJP मंडल अध्यक्ष ने BEO को मारा थप्पड़, छात्रों के सामने रो पड़े BEO; वीडियो हुआ वायरल!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव ब्लॉक में एक गंभीर घटना ने प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) राजवीर शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा पर न सिर्फ थप्पड़ मारने का आरोप लगाया, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी देने की बात भी कही है। इस पूरे मामले में पुलिस की शुरुआती निष्क्रियता और बाद में कांग्रेस के दबाव में एफआईआर दर्ज होने की घटनाक्रम ने इसे और गरमा दिया है।

कार्यक्रम के दौरान हुई अभद्रता, लगाया टेरर टैक्स मांगने का आरोप

घटना 10 जुलाई की बताई जा रही है, जब सीएम राइज स्कूल में गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम चल रहा था। बीईओ राजवीर शर्मा के अनुसार, इसी दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और टेरर टैक्स के नाम पर 20 हजार रुपए की मांग करने लगे। जब बीईओ ने इंकार किया, तो नीरज शर्मा ने कथित रूप से उन्हें सार्वजनिक रूप से अपशब्द कहे, थप्पड़ मारा और धमकी दी कि वे उन्हें पद से हटवा देंगे।

CCTV फुटेज डिलीट करवाने का आरोप, वीडियो हुआ वायरल

बीईओ का दावा है कि ये पूरी घटना स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थी, लेकिन बाद में राजनीतिक दबाव के चलते स्कूल प्राचार्य ने वह फुटेज डिलीट करवा दी। अगले ही दिन, जब छात्र और शिक्षक उन्हें सम्मानित कर रहे थे, बीईओ भावुक हो गए और छात्रों के सामने फूट-फूटकर रो पड़े। इस दौरान उन्होंने कहा, “अगर मेरा बेटा होता, तो इस अपमान का बदला लेता।” यह भावुक क्षण कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कई महीनों से चल रहा था दबाव, बीईओ ने उठाई आवाज

राजवीर शर्मा ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब नीरज शर्मा ने दबाव बनाया हो। बीते कई महीनों से वे अनैतिक कार्य करवाने और हर महीने 20 हजार रुपए देने की मांग कर रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने कई बार बिना तारीख के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर की भी मांग की, जिसे बीईओ ने स्पष्ट रूप से ठुकरा दिया।

कांग्रेस ने लिया मोर्चा, FIR दर्ज होने तक का दबाव

पुलिस ने जब इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की, तो कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया। पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने बीईओ के समर्थन में उतरते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। यहां तक कि 27 जुलाई को कांग्रेस ने थाने का घेराव करने का ऐलान कर दिया था।

हालांकि इससे पहले ही शनिवार रात 10 बजे पुलिस ने भाजपा नेता नीरज शर्मा पर एफआईआर दर्ज कर ली। उन पर शासकीय कार्य में बाधा, धमकी और अभद्रता जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

प्रशासन पर जताया भरोसा, प्रदर्शन अब ‘संघर्षशीलों’ के समर्थन में

एफआईआर के बाद पूर्व मंत्री राकेश सिंह ने एक वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन का आभार जताया और कहा कि यह न्याय की जीत है। उन्होंने कहा कि अब 27 जुलाई का कांग्रेस का घेराव कार्यक्रम ‘अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों’ के समर्थन में आयोजित किया जाएगा।

भाजपा नेता की चुप्पी, जिला अध्यक्ष का तटस्थ बयान

मीडिया ने जब भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया ने मामले को लेकर संक्षिप्त बयान देते हुए कहा कि पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज की है और वह इस पर अधिक कुछ नहीं कह सकते।

Leave a Reply