महाकालेश्वर मंदिर में पूजन व्यवस्था में बदलाव

You are currently viewing महाकालेश्वर मंदिर में पूजन व्यवस्था में बदलाव

महाकालेश्वर मंदिर में पूजन व्यवस्था में बदलाव

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में 7 सितंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण के कारण पूजन व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। ग्रहण रात 9:58 बजे से शुरू होगा। इसी कारण महाकाल की शयन आरती सामान्य समय से पहले, रात 9:15 बजे आरंभ होकर 9:45 बजे तक संपन्न कर दी जाएगी।

सुबह की भस्म आरती, भोग आरती और संध्या आरती पूर्व निर्धारित समय पर ही होंगी। ग्रहण का सूतक रविवार दोपहर 12:58 बजे से प्रारंभ होगा, लेकिन इस दौरान भक्त भगवान के दर्शन कर सकेंगे।

ग्रहण की समाप्ति के बाद रात में मंदिर के पट बंद रहेंगे। अगले दिन सोमवार को भस्म आरती से पहले मंदिर का शुद्धिकरण कर भगवान को शुद्ध स्नान और पूजन अभिषेक कराया जाएगा। इसके बाद नियमित भस्म आरती संपन्न होगी।

Leave a Reply