जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 9 अक्टूबर को श्योपुर, मुरैना और ग्वालियर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। बता दें, श्योपुर जिले की तहसील वीरपुर मुख्यालय स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का जागरूकता सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में शामिल होकर सीएम यादव 18 करोड़ 94 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 38 करोड़ 48 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री यहाँ वन समिति के सदस्यों के बच्चों को स्कूल बैग का वितरण भी करेंगे ।
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुरैरी-बड़ागाँव के समीप नवनिर्मित देवराज हॉस्पिटल (देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस) का उदघाटन भी करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सासंद वी.डी. शर्मा सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं चिकित्सक मौजूद रहेंगे। हॉस्पिटल का उद्घाटन बुधवार शाम 5 बजे होगा।
वहीं मुरैना के सुरजनपुर गांव में स्व. अमर सिंह डंडोतिया की छतरी पर माल्यार्पण करेंगे साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन कर सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन करेंगे।