मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रियों और विधायकों संग देखी ‘छावा’, बोले – “ऐसा पुत्र भगवान सबको दे”; CM ने संभाजी महाराज की वीरता पर पढ़ी काव्य रचना

You are currently viewing मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रियों और विधायकों संग देखी ‘छावा’, बोले – “ऐसा पुत्र भगवान सबको दे”; CM ने संभाजी महाराज की वीरता पर पढ़ी काव्य रचना

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार की शाम एक ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण का गवाह बनी, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और शौर्य पर बनी फिल्म “छावा” देखने पहुंचे। भोपाल के लेक व्यू अशोका होटल के ओपन थिएटर में इस भव्य आयोजन के दौरान मंत्रियों, विधायकों और अन्य व्यक्तियों ने एक साथ बैठकर भारत के वीर इतिहास का सजीव अनुभव किया।

फिल्म के प्रदर्शन का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया गया था, जिन्होंने बजट सत्र के दौरान सभी विधायकों को इस फिल्म को देखने का आमंत्रण दिया। खास बात यह है कि मध्यप्रदेश सरकार ने इस ऐतिहासिक फिल्म को पूरे प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रेरणादायक कहानी से रूबरू हो सकें।

“ऐसा पुत्र भगवान सबको दे” – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री भावनाओं से ओतप्रोत दिखे और बोले, “संभाजी महाराज केवल एक राजा नहीं, बल्कि बलिदान, राष्ट्र प्रेम और अटूट साहस की मिसाल थे। उन्होंने राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए जो संघर्ष किया, वह हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। ऐसा पुत्र भगवान हर माता-पिता को दे, जिसने यातनाएं सहकर भी राष्ट्र को सर्वोपरि रखा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि संभाजी महाराज का जीवन हमें सिखाता है कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हर कठिनाई का सामना किया जा सकता है। आज जब देश चुनौतियों से गुजर रहा है, तब ऐसे ऐतिहासिक चरित्रों से प्रेरणा लेना आवश्यक है।

डॉ. मोहन यादव ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार ऐसी ऐतिहासिक फिल्मों को संपूर्ण समर्थन और प्रोत्साहन देगी, जो भारत के गौरवशाली इतिहास और नायकों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करती हैं। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारी नई पीढ़ी केवल किताबों में ही नहीं, बल्कि फिल्मों और नाटकों के माध्यम से भी अपने इतिहास को समझे और उससे प्रेरणा ले।”

मुख्यमंत्री ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा, “300 साल से अधिक पुराने इतिहास को बड़े पर्दे पर इतनी बारीकी और प्रभावशाली तरीके से जीवंत करना आसान नहीं था, लेकिन इस फिल्म की टीम ने इसे अविस्मरणीय बना दिया है।” उन्होंने कहा कि संभाजी महाराज की वीरता को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। फिल्म के अंत में मुख्यमंत्री ने संभाजी महाराज के शौर्य और बलिदान पर आधारित एक काव्य रचना पढ़ी, जिसे सुनकर पूरा वातावरण गर्व और भावनाओं से भर उठा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले महीने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर सरकार ने फिल्म ‘छावा’ को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा, “यह फिल्म केवल एक कहानी नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो हमें अपने मूल्यों और संस्कारों से जोड़ती है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी संस्कृति और इतिहास को सहेजते हुए आगे बढ़ रहा है। ऐसे समय में ‘छावा’ जैसी फिल्में हमें याद दिलाती हैं कि हमारे पूर्वजों ने देश की रक्षा के लिए कैसे बलिदान दिए थे।

Leave a Reply