जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
वहीं, पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी की जयंती तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया। सीएम मोहन यादव ने शंभू ठाकरे सभागार, भोपाल से ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ और जिला अस्पतालों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों के संचालन का शुभारंभ किया। सीएम ने प्रदेश के 50 जिला अस्पतालों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया। इनका संचालन रेडक्रॉस के जरिए किया जाएगा।
इसके अलावा, भोपाल को स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टार रेटिंग मिलने पर नगर निगम के 8,117 सफाई मित्रों को 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम ने सिंगल क्लिक से राशि खातों में ट्रांसफर की।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X पर लिखा, “मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि गत वर्षों में भोपाल के सफाई मित्रों को स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक सफाई मित्र को ₹5,000 मान राशि प्रोत्साहन स्वरूप देने के लिए नगर पालिक निगम, भोपाल के खाते में धनराशि अंतरित की गई। इस अवसर पर ‘स्वस्थ व समर्थ मध्यप्रदेश’ की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए आमजन को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ 50 जिला चिकित्सालयों में स्थापित ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों’ का भी शुभारंभ किया। आप सभी से मेरी अपील है कि आज से शुरू हो रहे स्वच्छता अभियान में सहभाग कर प्रदेश की समृद्धि में अपना योगदान अवश्य सुनिश्चित करें।”
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विभिन्न विकासपरक योजनाओं की प्रगति और उनसे गरीबों व वंचितों के जीवन में आई समृद्धि को अभिव्यक्त करती प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।