जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
CM डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय में आयोजित “भारतीय भाषा महोत्सव” का शुभारंभ कर पुस्तकों का विमोचन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
इस दौरान CM यादव ने कहा “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से शिक्षा में हर भाषा के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है, जिसके लिए उनका धन्यवाद एवं अभिनंदन है. उन्होंने आगे कहा की “भारतीय भाषा महोत्सव” हमारी समृद्ध भाषाओं और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और प्रोत्साहित करने का अद्भुत अवसर है. CM ने आगे जानकारी देते हुए कहा की पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में हमने लायब्रेरी बनवाई है और प्रत्येक लायब्रेरी में विचारवान लेखक की पुस्तकें होगी।”
इससे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर रानी अवंती बाई चौराहा पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।