मालवा में 20 हजार करोड़ का निवेश करेंगी कंपनियां

You are currently viewing मालवा में 20 हजार करोड़ का निवेश करेंगी कंपनियां

बुधवार को धार में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी। पीएम मित्र पार्क से न सिर्फ रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि नए इन्वेस्टर्स के आने से पीथमपुर और मंडीदीप के बाद अब भैंसोला को भी औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर पहचान मिलेगी।

मालवा रीजन यानी इंदौर और उज्जैन संभाग में फूड प्रोसेसिंग, सोलर और टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े 6 बड़े ग्रुप 500 एकड़ जमीन पर उद्योग लगाएंगे। इनमें 25 हजार लोगों को रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार से 6 बड़ी कंपनियों ने मालवा रीजन में बड़े इन्वेस्टमेंट की मंशा जताई है।

इन 6 बड़ी कंपनियों में से एक ने पीएम मित्र पार्क में भी 25 सौ करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने की बात कही है। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) के अफसरों ने बताया कि इन कंपनियों के अधिकारियों की सीएम से वन-टू-वन मीटिंग भी हो चुकी है। एमपी में उद्योगपति ज्यादातर रुचि इंदौर और उज्जैन संभाग में दिखा रहे हैं।

एमपीआईडीसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मैकेन इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड मालवा रीजन में सबसे बड़ा प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी ने देवास के पास जमीन का चयन भी कर लिया है। यहां कंपनी लगभग 4 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

मैकेन यहां पर सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा आलू के फ्लेक्स और फ्रेंच फ्राइज के प्रोडक्ट का प्लांट लगाएगी, जिससे लगभग 2 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। मैकेन के अलावा चार अन्य कंपनियों ने 500 एकड़ जमीन अलग-अलग जिलों में मांगी है, जिनमें ये 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। जिससे 25 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

Leave a Reply