सेबी में अनियमितताओं को लेकर भोपाल में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन; ED कार्यालय जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, वाटर केनन का किया प्रयोग …

You are currently viewing सेबी में अनियमितताओं को लेकर भोपाल में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन; ED कार्यालय जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, वाटर केनन का किया प्रयोग …

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंडनबर्ग के रिपोर्ट पर सेबी चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मंजीरे बजाते हुए कार्यालय से निकले और व्यापमं चौराहे पर पहुंचे। यहां पर सभा आयोजित हुई, जिसको प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।

इसके बाद सेबी में हुई अनियमितताओं के आरोपों को लेकर कांग्रेस भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित ED के कार्यालय पर ज्ञापन देने जा रही थी. लेकिन कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर ही रोक दिया और नहीं रुकने पर पुलिस की ओर से वाटर केनन का प्रयोग किया गया। इस दौरान बैरीकेड पर चढ़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे कांग्रेस के दो विधायक वाटर कैनन के प्रेशर से नीचे गिर गए।

विरोध प्रदर्शन में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल, कांतिलाल भूरिया, प्रियव्रत सिंह, पीसी शर्मा सहित कई विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हुए और उन्होने ईडी कार्यालय का घेराव किया।

कांग्रेस का आरोप है कि सेबी ने उद्योगपतियों को आर्थिक लाभ पहुंचाया है। गौरतलब है कि अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी औद्योगिक समूह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी चीफ माधबी पुरी बुच की उन विदेशी फंडों में हिस्सेदारी है जिनका अडानी समूह इस्तेमाल करता है।

Leave a Reply