जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
आजकल साइबर धोखाधड़ी के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, और ये धोखेबाज लगातार नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या होता है जब ये स्कैमर वर्दी पहनकर साइबर पुलिस को ही ठगने की कोशिश करते हैं?
दरअसल, पिछले कुछ सालों में साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट के मामले काफी बढ़ गए हैं। हर दिन कोई न कोई घटना सुनने को मिलती है। ठग लोग अलग-अलग तरीके से लोगों को धोखा देने की कोशिश करते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां मुंबई पुलिस अधिकारी की नकल करने वाले स्कैमर का सामना त्रिशूर सिटी के एक असली पुलिस ऑफिसर से हुआ है।
वायरल वीडियो के अनुसार, एक स्कैमर ने गलती से त्रिशूर पुलिस के साइबर सेल के अधिकारी को वीडियो कॉल किया, यह सोचकर कि वह किसी पीड़ित से बात कर रहा है। स्कैमर ने खुद को मुंबई का अधिकारी बताया, लेकिन जैसे ही त्रिशूर के अधिकारी ने अपना कैमरा ऑन किया, स्कैमर की हवा निकल गई।
बता दें, शुरुआत में अधिकारी ने अपना कैमरा बंद रखा था और स्कैमर के सवालों का जवाब दे रहे थे, लेकिन जब स्कैमर ने कैमरा ऑन करने के लिए दबाव डाला, त्रिशूर के अधिकारी ने अपना कैमरा ऑन किया, तब उसे समझ में आया कि उसने बड़ी गलती कर दी है और वो घबरा गया। अधिकारी ने मौके का फायदा उठाते हुए जालसाज से कहा, ‘यह काम बंद करो, मेरे पास तुम्हारा पता, तुम्हारी लोकेशन और सब कुछ है। यह साइबर सेल है। बेहतर होगा कि तुम यह काम बंद करो।’
बता दें, मंगलवार को त्रिशूर सिटी पुलिस ने इस क्लिप को शेयर किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। वहीं, इस पर कई लोगों के मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं।
देखें वीडियो :