Dadri नगर परिषद के चेयरमैन बख्शीराम सैनी को देखकर पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal ने कहा कि आजकल Saini प्रदेश में सबसे ज्यादा उभर रहे हैं और इसका कारण सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें मेरा भी कुछ योगदान है.
पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal ने चरखी दादरी में आयोजित एक जनसभा में Congress पर तंज कसा. उन्होंने BJP की प्रगति का श्रेय राहुल गांधी को दिया. Manohar Lal ने कहा कि Rahul Gandhi ने Congress को खत्म करने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने कहा कि Congress और Rahul Gandhi विदेशी संस्कृति का पालन करते हैं और यही कारण है कि Rahul Gandhi PM Narendra Modi का सम्मान करने के बजाय उन्हें ‘तू’ कहकर संबोधित करते हैं.
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह के लिए वोट की अपील करने दादरी के मेजबान चौराहे के पास आयोजित जनसभा में पहुंचे थे. Manohar Lal ने Rahul Gandhi पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह खुद को महात्मा गांधी का अनुयायी कहते हैं, लेकिन वह उनके करीब भी नहीं हैं.
Manohar Lal ने मंच पर मौजूद वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल की ओर देखते हुए कहा कि खजाने की चाबी जो पहले मेरे पास थी, अब उनके पास है. Manohar Lal ने कहा कि पहले जब वे CM बनकर दादरी आते थे तो कुछ देकर चले जाते थे, लेकिन आज जनता से कुछ मांगने आया हूं.
आजकल Saini प्रदेश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं
दादरी नगर परिषद के चेयरमैन Bakshiram Saini को देखकर पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal ने कहा कि आजकल Saini प्रदेश में सबसे ज्यादा उभर रहे हैं और इसका कारण सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें मेरा भी कुछ योगदान है.