जोकोविच की 100वीं जीत, बेटी तारा के ‘Pump It Up’ डांस ने बटोरी सुर्खियां; सिनर, सबालेंका और अन्य दिग्गज भी पहुंचे अगले राउंड में!

You are currently viewing जोकोविच की 100वीं जीत, बेटी तारा के ‘Pump It Up’ डांस ने बटोरी सुर्खियां; सिनर, सबालेंका और अन्य दिग्गज भी पहुंचे अगले राउंड में!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

लंदन के विंबलडन सेंटर कोर्ट पर रविवार को इतिहास रचा गया, जब सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने अपने करियर की 100वीं विंबलडन सिंगल्स जीत दर्ज की। जोकोविच ने अपने ही देश के खिलाड़ी मियोमिर केकमानोविच को 6-3, 6-0, 6-4 के सीधे सेटों में हराकर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। लेकिन कोर्ट पर जोकोविच की जीत से ज्यादा जिस बात ने लोगों का दिल जीत लिया, वह थी उनकी 7 साल की बेटी तारा जोकोविच का डांस

मैच खत्म होने के बाद जब जोकोविच ऑन-कोर्ट इंटरव्यू दे रहे थे, तब उनसे तारा के डांस के बारे में पूछा गया। इस पर जोकोविच ने मुस्कुराते हुए कहा, “यह हमारी फैमिली ट्रेडिशन बन चुकी है। मैं, मेरा बेटा और बेटी तारा मिलकर ‘Pump It Up’ गाने पर डांस करते हैं।” यह बयान सुनते ही स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।

वर्ल्ड नंबर-1 इटली के जैनिक सिनर ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए विंबलडन के राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली। उन्होंने स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज को 6-1, 6-3, 6-1 से हराया। हालांकि, मैच के दौरान सिनर ने 3 बार डबल फॉल्ट किया, जबकि मार्टिनेज ने एक भी फॉल्ट नहीं किया। इसके बावजूद सिनर की सटीक रणनीति और दमदार फोरहैंड ने उन्हें आगे पहुंचा दिया। वहीं, विमेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 एरिना सबालेंका ने ब्रिटेन की एमा राडुकानू को कड़े मुकाबले में 7-6 (8-6), 6-4 से हराया। सबालेंका का यह प्रदर्शन दिखाता है कि वह खिताब की प्रबल दावेदार हैं।

महिला सिंगल्स में अन्य विजेताओं में ऑस्ट्रेलिया की डारिया कासाकिना, स्पेन की जेसिका बौजास मनेरो, स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिक, डेनमार्क की क्लारा टौसोन और रूस की मारा एंड्रिवा शामिल रहीं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है

भारतीय दर्शकों के लिए मेंस डबल्स से एन श्रीराम बालाजी और ऋत्विक बोल्लिपाल्ली की हार निराशाजनक रही। बालाजी और उनके जोड़ीदार मेक्सिको के मिगुएल एंजल को अर्जेंटिना के होरासियो जेबालोस और स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स की वर्ल्ड नंबर-4 जोड़ी ने 6-4, 6-4 से हराया।

वहीं, ऋत्विक और कोलंबिया के निकोलस बारिंटोस को ब्रिटेन की वर्ल्ड नंबर-6 जोड़ी जो सालिसबरी और नील स्कूप्स्की ने 6-4, 7-6 (9-7) से मात दी।

क्या कहता है यह टूर्नामेंट का दौर?

विंबलडन 2024 अब उस मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां हर सेट निर्णायक साबित हो सकता है। दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी, नए चेहरों की चमक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड – इन सबका मिश्रण इसे एक शानदार स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में तब्दील कर रहा है।

जोकोविच की 100वीं जीत न केवल एक व्यक्तिगत मील का पत्थर है, बल्कि यह इस बात का संकेत भी है कि वह अब भी खिताब के सबसे बड़े दावेदार हैं। और जब उनके साथ बेटी तारा का डांस लोगों के दिल जीत रहा हो – तब खेल और परिवार का ये संगम वाकई प्रेरणादायक बन जाता है।

Leave a Reply