देखते ही देखते सब खत्म: इंदौर के सिमरोल में कुंड में डूबा युवक, बचाने की वजह लोग बनाते रहे वीडियो; तैरना नहीं आता था, फिर भी कुंड में उतरा था मोहसिन!

You are currently viewing देखते ही देखते सब खत्म: इंदौर के सिमरोल में कुंड में डूबा युवक, बचाने की वजह लोग बनाते रहे वीडियो; तैरना नहीं आता था, फिर भी कुंड में उतरा था मोहसिन!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

रविवार को इंदौर के सिमरोल क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय युवक मोहसिन की कुंड में डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ सैर-सपाटे के लिए गया था, लेकिन यह यात्रा एक भयावह अंत में बदल गई। हादसे का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि जब वह पानी में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा था, तब आसपास मौजूद कुछ युवक उसे बचाने की बजाय उसका वीडियो बनाते रहे।

मोहसिन, जो इंदौर के खजराना क्षेत्र का निवासी था, अपने चार दोस्तों अनवर, वाहिद, हबीब और एक अन्य के साथ सिमरोल इलाके में रोशिया बाबा दरगाह के पास बने एक पुराने कुंड में पहुंचा था। बताया जा रहा है कि मोहसिन को तैरना नहीं आता था, इसके बावजूद वह गहरे पानी में उतर गया। कुछ ही क्षणों में वह पानी में डूबने लगा और छटपटाने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश तो की, लेकिन वे असफल रहे।

इसी बीच वहां मौजूद कुछ और लोग, जो पार्टी मनाने आए थे, मदद करने के बजाय मोबाइल कैमरे निकालकर वीडियो बनाने लगे। वे शोर मचाते रहे, लेकिन किसी ने पानी में उतरकर तत्काल सहायता नहीं की। ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने पहले ही इन युवकों को कुंड की गहराई और खतरे को लेकर आगाह किया था, लेकिन किसी ने चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया।

काफी देर बाद जब मोहसिन को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। घरवालों को इस घटना की जानकारी मिली तो मातम छा गया। मोहसिन स्क्रैप का काम करता था और रविवार को उसने परिवार को बताया था कि वह काम पर जा रहा है। परिजनों को भनक तक नहीं थी कि वह दोस्तों के साथ पिकनिक पर निकल गया है।

मोहसिन अपने पीछे एक टूटता हुआ परिवार छोड़ गया है — उसकी तीन बेटियां हैं, जिनमें सबसे बड़ी 9 साल की, दूसरी 7 साल की और सबसे छोटी सिर्फ 2 साल की है। पिता के पहले ही निधन के बाद अब मोहसिन की मौत ने परिवार की रीढ़ तोड़ दी है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, और मोहसिन के छोटे-छोटे बच्चों की आंखें अब शायद बहुत समय तक पिता की राह ही देखेंगी।

Leave a Reply