‘बेहद दुख हुआ’, भगत सिंह के पोते ने CM Kejriwal की तस्वीर जोड़ने पर जताई नाराजगी

You are currently viewing ‘बेहद दुख हुआ’, भगत सिंह के पोते ने CM Kejriwal की तस्वीर जोड़ने पर जताई नाराजगी

Chandigarh: महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पोते यादविंदर संधू ने Kejriwal की सलाखों वाली तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी है. शुक्रवार को Delhi के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इसी दौरान बैकग्राउंड में बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों के बीच Kejriwal की सलाखों वाली तस्वीर नजर आई। Kejriwal की तुलना महान नेताओं से की गई. जिसके बाद इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया. अब भगत सिंह के पोते ने भी आम आदमी पार्टी से नाराजगी जाहिर की है.

बहुत बुरा लगा: यादविंदर संधू

यादविंदर संधू ने कहा कि ये देखने के बाद मुझे बहुत बुरा लगा कि उनकी तुलना महान लोगों से करने की कोशिश की गई. मैं आम आदमी पार्टी से कहूंगा कि वह ऐसी गतिविधियों से दूर रहे।’ संधू ने कहा कि भगत सिंह ने देश के लोगों के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, इसके विपरीत, AAP के Arvind Kejriwal कथित भ्रष्टाचार के आरोप में जेल का सामना कर रहे हैं।

फ़ोटोशॉप की गई तस्वीर

आपको बता दें कि AAP ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह और भारतीय संविधान के निर्माता भीम राव अंबेडकर की तस्वीरों के बीच AAP नेता Kejriwal की तस्वीर लगाकर राष्ट्रीय नायकों का अपमान करने का आरोप लगाया था। इस फोटोशॉप्ड तस्वीर में Kejriwal को सलाखों के पीछे दिखाया गया है.

Leave a Reply