जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें भोपाल के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम राज्यपाल को तेज बुखार की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जहां एक वरिष्ठ डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही है। बता दें, अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि राज्यपाल को वायरल फीवर के चलते अस्पताल लाया गया है।