45 दिवसीय महाकुंभ का भव्य समापन, 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया पुण्य स्नान; अरैल घाट पर सीएम योगी और मंत्रियों ने लगाई झाड़ू, दिया स्वच्छता संदेश; महाकुंभ समापन पीएम मोदी ने लिखा भावुक ब्लॉग

You are currently viewing 45 दिवसीय महाकुंभ का भव्य समापन, 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया पुण्य स्नान; अरैल घाट पर सीएम योगी और मंत्रियों ने लगाई झाड़ू, दिया स्वच्छता संदेश; महाकुंभ समापन पीएम मोदी ने लिखा भावुक ब्लॉग

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

संगम के पावन तट पर 45 दिनों तक चलने वाला महाकुंभ 26 फरवरी को अपने आध्यात्मिक समापन पर पहुंचा, लेकिन आस्था की लहरें अभी भी थमी नहीं हैं। लाखों श्रद्धालु आज भी गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की गोद में स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। मेले की गलियों में जीवन की चहल-पहल बनी हुई है, दुकानों पर आध्यात्मिक रंग बिखरे हैं, और संतों की वाणी अब भी आकाश में गूंज रही है।

वहीं, इसी भाव को सहेजते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ संगम पहुंचे। अरैल घाट पर झाड़ू चलाकर उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया, मां गंगा का पूजन किया और सेवा में लगे सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने आज पुरस्कार प्राप्त किया। योगी और मंत्रियों के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए, आज भी कई सड़कों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई है। वाहनों को मेला क्षेत्र के निकट स्थित पार्किंग में रोका जा रहा है।

बता दें, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर संगम तट पर उमड़ी भक्तों की अपार भीड़ ने सनातन संस्कृति की शक्ति और श्रद्धा का भव्य दृश्य प्रस्तुत किया। बुधवार को महाकुंभ के अंतिम स्नान में 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई, वहीं पूरे आयोजन के दौरान यह संख्या 66 करोड़ तक पहुंच गई। योगी सरकार ने इसे दुनिया में हिंदुओं की आधी आबादी के बराबर बताया है।

वहीं, महाकुंभ के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एकता का महाकुंभ—युग परिवर्तन की आहट’ शीर्षक से एक मार्मिक ब्लॉग लिखा। साथ ही उन्होंने मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती से प्रार्थना की— “हे मां, यदि हमारी सेवा में कोई कमी रह गई हो, तो हमें क्षमा करें।”

Leave a Reply