Haryana: BJP उम्मीदवार Naveen Jindal ने कुरुक्षेत्र सीट से नामांकन दाखिल किया, मुख्यमंत्री Nayab Saini और राज्य मंत्री मौजूद

You are currently viewing Haryana: BJP उम्मीदवार Naveen Jindal ने कुरुक्षेत्र सीट से नामांकन दाखिल किया, मुख्यमंत्री Nayab Saini और राज्य मंत्री मौजूद

Naveen Jindal Haryana की राजनीति में एक बड़ा नाम हैं. 2014 में लोकसभा चुनाव हारने के कारण Naveen Jindal राजनीति में सक्रिय नहीं थे। उसके बाद Naveen Jindal ने BJP में शामिल होकर एक नई राजनीतिक यात्रा शुरू की है।

लोकसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवार Naveen Jindal ने कुरूक्षेत्र सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान प्रधान Nayab Saini और राज्य मंत्री Subhash Sudha मौजूद रहे। नवीन जिंदल की पत्नी शालू जिंदल ने कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है.

Naveen Jindal 2004 और 2009 का लोकसभा चुनाव कुरूक्षेत्र सीट से जीत चुके हैं। Naveen Jindal UPA सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. 2014 में Naveen Jindal लोकसभा चुनाव हार गए। इसके बाद Jindal परिवार राजनीति से दूर हो गया। करीब 10 साल बाद Jindal परिवार एक बार फिर राजनीति में लौट आया है और BJP से शुरुआत की है.

Leave a Reply