Haryana के पूर्व CM Manohar Lal आदमपुर में एक जनसभा में डैमेज कंट्रोल करते नजर आए. उन्होंने मंच से चौधरी भजनलाल, कुलदीप बिश्नोई, भव्य बिश्नोई की खूब तारीफ की. मंच पर पहुंचने से पहले चौधरी भजनलाल के समाधि स्थल पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किये. मंच पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व CM Manohar Lal ने कहा कि चौधरी भजनलाल ने इस विधानसभा क्षेत्र की सेवा की.
उनकी सेवा भावना को कुलदीप बिश्नोई, भव्य बिश्नोई आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2004 में चौधरी भजनलाल को धोखा दिया गया था. जनता ने चौधरी भजनलाल को CM बनाने के लिए Congress को जिताया. भजनलाल की जगह भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कुर्सी हथिया ली. उन्होंने कहा, सावधान रहें, Congress से सावधान रहें.
10 अप्रैल को जब पूर्व CM Manohar Lal नलवा विधानसभा के कैमरी गांव में रैली को संबोधित करने पहुंचे तो उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर टिप्पणी कर दी. जिसे पूर्व CM चौधरी भजनलाल से जोड़ा जा रहा था. जिसके बाद कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई के अलावा बिश्नोई समाज के लोगों में नाराजगी थी.
इसी नाराजगी को दूर करने के लिए पूर्व CM Manohar Lal आदमपुर रैली में पहुंचे. इस रैली में कुलदीप और भव्य को मनाने के लिए CM Nayab Singh Saini दिल्ली पहुंचे थे. सोमवार को आदमपुर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पूर्व CM Manohar Lal ने कहा कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के बाद मैं पहली बार आया हूं.
उस दिन उतना स्नेह नहीं था जितना आज दिखाई देता है। उस दिन हमने भव्या को जन्म दिया था. आपने मेरे लिए कमल का फूल भेजा, इससे मुझे स्नेह की अनुभूति हो रही है. पहली बार आदमपुर कमलमय हो गया है।
कुलदीप ने कहा कि मैं भव्या से ज्यादा वोट करूंगा तभी मेरी लाज बचेगी.
कुलदीप बिश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा कि मन में कोई नाराजगी या अफसोस न रखें. अगर आप भव्या को दिए वोट से ज्यादा वोट रणजीत सिंह को दे देंगे तो आपके बेटे की लाज बच जाएगी.
भूपेन्द्र सिंह हुडडा के कार्यकाल को कोई कैसे भूल सकता है. उनके कार्यकाल में भू-माफिया घोटाला हुआ. पिछले दस साल की सरकार में आदमपुर के साथ सबसे ज्यादा भेदभाव हुआ। गुमराह मत होइए. हमें Narendra Modi, Manohar Lal को देखना है. इन दोनों की बदौलत देश और प्रदेश का विकास हो रहा है।
आप घरवाले सब समझते हैं. Manohar Lal एक महान नेता हैं. लोग बेवकूफी भरी बकवास करेंगे. हर मुख्यमंत्री पर जाने-अनजाने भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। Manohar Lal के साढ़े 9 साल के कार्यकाल में एक शख्स का नाम बताइए, जिसकी वजह से भ्रष्टाचार के शक की सुई उन पर घूमी होगी.
आपको ऐसे ईमानदार आदमी का समर्थन करना चाहिए. अफवाहों से मूर्ख मत बनो. मैं उन किसानों का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारा सम्मान किया। किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ. यदि आप मेरी बात से सहमत हैं तो भव्या की ईमानदारी और मेरे संघर्ष का सम्मान बनाये रखें।
राम मंदिर, धारा 370, तीन तलाक का जिक्र कर वोट मांगे
पूर्व CM Manohar Lal ने राम मंदिर, धारा 370, तीन तलाक का जिक्र कर वोट मांगे. उन्होंने कहा कि Congress बौखला गयी है. 55 साल के शासन में हमने उतना काम नहीं किया जितना Modi ने 10 साल में किया – राम मंदिर मुद्दा सुलझाया, धारा 370 खत्म की, उत्तर पूर्व के राज्यों से नक्सलवाद खत्म किया। Modi ने देश की सैन्य ताकत, आर्थिक ताकत और कूटनीतिक ताकत बढ़ाई है। Modi सर्वमान्य विश्व नेता बन गये हैं। देश में 20 करोड़ लोग BPL से बाहर आ गये हैं.