Haryana: INLD टिकट को SP Anup Dahiya को मिला, Haryana पुलिस से सेवानिवृत्त हुए

You are currently viewing Haryana: INLD टिकट को SP Anup Dahiya को मिला, Haryana पुलिस से सेवानिवृत्त हुए

INLD की ओर से जारी लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची में सोनीपत लोकसभा से भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है. INLD से सिसाना के Anup Dahiya को मैदान में उतारा गया है. सिसाना के Anup Dahiya पहलवान रहे हैं और वर्ष 2023 में क्राइम ब्रांच, पंचकुला से SP पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

Anup Dahiya को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिल चुका है और उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार भी मिल चुका है. इसके साथ ही उन्हें राज्य खेल पुरस्कार भी मिल चुका है. वह भारतीय कुश्ती टीम के कोच भी रह चुके हैं। वह प्रो-रेसलिंग लीग के कोच की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. पिछले साल SP पद से रिटायर होने के बाद अब वह राजनीतिक मैदान में भी कूद पड़े हैं. INLD ने उन्हें सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. 7 अप्रैल को INLD नेता Abhay Chautala सिसाना में Anup Dahiya के घर पहुंचे थे. इसके बाद से ही INLD की ओर से उन्हें सोनीपत से उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

Leave a Reply