Haryana News: ‘दक्षिण में साफ़, उत्तर में भी साफ़…’, पूर्व मुख्यमंत्री ने Congress उम्मीदवारों की सूची के बारे में भी यह जानकारी दी

You are currently viewing Haryana News: ‘दक्षिण में साफ़, उत्तर में भी साफ़…’, पूर्व मुख्यमंत्री ने Congress उम्मीदवारों की सूची के बारे में भी यह जानकारी दी

Haryana Lok Sabha Elections 2024: Haryana के पूर्व मुख्यमंत्री Bhupendra Singh Hooda ने पहले चरण के मतदान के बाद कहा कि BJP दक्षिण में साफ और उत्तर में आधी रहने वाली है. आज की तारीख में BJP की यही स्थिति है. BJP का 400 पार का नारा पूरी तरह से झूठा साबित होने वाला है।

पूरे देश की तरह प्रदेश में भी Congress मजबूती से चुनाव लड़ रही है-Hooda

लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा में हो रही देरी पर Hooda ने कहा कि हमारे पास दावेदारों की लंबी सूची है। होमवर्क पूरा हो चुका है और सूची किसी भी वक्त जारी हो सकती है. नई दिल्ली में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री Bhupinder Singh Hooda ने कहा कि पूरे देश की तरह Haryana में भी Congress पूरी ताकत से लड़ाई लड़ रही है.

Congress का ग्राफ बढ़ता है तो BJP का ग्राफ घटता है- पूर्व CM

कुछ दिन पहले जो चुनाव विश्लेषक BJP को आठ से नौ सीटें दे रहे थे, आज वही BJP को आठ से नौ सीटों पर हराते हुए दिखा रहे हैं. तमाम चुनावी सर्वे बता रहे हैं कि Congress का ग्राफ बढ़ रहा है और BJP का ग्राफ गिर रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे Haryana में भी Congress सरकार के गठन की नींव रखेंगे.

Congress प्रत्याशियों को लेकर भी Hooda ने दी प्रतिक्रिया

2014 तक देश के सबसे समृद्ध राज्य रहे Haryana की 63 प्रतिशत जनता को BJP ने गरीबी के दलदल में धकेल दिया है। सरकार के इन सभी कुकर्मों का बदला जनता वोट की ताकत से लेगी।

Hooda ने Congress प्रत्याशियों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पूरे Haryana में Congress के पास टिकट के प्रबल दावेदारों की लंबी सूची है। सभी नामों पर चर्चा करने में समय तो लगता ही है.

Leave a Reply