Haryana News: इस कारण, पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal 29 मार्च को पानीपत जाएंगे

You are currently viewing Haryana News: इस कारण, पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal 29 मार्च को पानीपत जाएंगे

Panipat: Haryana BJP जिला कार्यालय जीटी रोड पर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के BJP पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता करनाल लोकसभा क्षेत्र के चुनाव संयोजक एवं घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण ने की। जिला प्रभारी उमेश शर्मा, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट और शहरी विधायक प्रमोद विज भी पहुंचे।

विधायक हरविन्द्र कल्याण ने बताया कि करनाल लोकसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी एवं पूर्व CM Manohar Lal 29 मार्च शुक्रवार को पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में 30 मार्च को वे पहले कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दूसरा कार्यकर्ता सम्मेलन इसराना में और तीसरा कार्यकर्ता सम्मेलन पानीपत ग्रामीण में होगा।

कल्याण ने बताया कि वरिष्ठ BJP नेता गजेंद्र सलूजा को पानीपत ग्रामीण, वरिष्ठ BJP नेता लोकेश नांगरू को इसराना विधानसभा क्षेत्र, वरिष्ठ नेता मेघराज गुप्ता को समालखा विधानसभा क्षेत्र और वरिष्ठ नेता विनोद छोक्कर को पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह है. क्योंकि Manohar सरकार ने भर्तियों में पूरी पारदर्शिता अपनाई है और प्रतिभाशाली युवाओं को नियुक्तियां दी हैं. जिलाध्यक्ष दुष्यन्त भट्ट ने बताया कि जिले में 870 मतदान केन्द्र हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर BJP के बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख काम कर रहे हैं.

Leave a Reply