सागर में दिल दहला देने वाला हादसा! महिला ने रेलवे ओवरब्रिज से चलती मालगाड़ी में लगाई छलांग, 35 किमी दूर मिला शव

You are currently viewing सागर में दिल दहला देने वाला हादसा! महिला ने रेलवे ओवरब्रिज से चलती मालगाड़ी में लगाई छलांग, 35 किमी दूर मिला शव

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के सागर में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। 28 वर्षीय महिला वंदना यादव रेलवे ओवरब्रिज पर बैठकर अपने पति से फोन पर बात कर रही थी। लोग उसे हटाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तभी मालगाड़ी ब्रिज के नीचे से गुजरी और उसने अचानक छलांग लगा दी । जरूरखेड़ा रेलवे स्टेशन पर हुई इस दुखद घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

बता दें,  लोगों ने उसे आवाज देकर वहां से हटने को भी कहा, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। थोड़ी देर बाद वहां से मालगाड़ी गुजरी। उसने चलती मालगाड़ी पर छलांग लगा दी। जैसे ही महिला ने ट्रेन के सामने कूदने की कोशिश की, वहां हड़कंप मच गया। लोग ट्रेन को रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद स्टेशन मास्टर और रेलवे स्टाफ को सूचित किया गया। रेलवे कर्मियों ने महिला का शव सेमरखेड़ी में पाया।

परिजनों के मुताबिक, महिला का बैंक या कियोस्क संचालक से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। उसका पति दिल्ली में मजदूरी करता है, जिसने घटना से पहले किसी को फोन कर कहा था कि उसकी पत्नी जरूरखेड़ा में है और पैसों को लेकर परेशान है। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी ।

Leave a Reply