हॉलीवुड स्टार निकोलाज कोस्टर-वॉल्डाउ भारत पहुंचे, बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में खाई इडली; फैन ने ली सेल्फी, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो!

You are currently viewing हॉलीवुड स्टार निकोलाज कोस्टर-वॉल्डाउ भारत पहुंचे, बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में खाई इडली; फैन ने ली सेल्फी, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में इस शनिवार एक बेहद दिलचस्प और अप्रत्याशित नज़ारा देखने को मिला। मशहूर हॉलीवुड सीरीज़ ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में ‘जेमी लैनिस्टर’ का किरदार निभाने वाले डेनमार्क के अभिनेता निकोलाज कोस्टर-वॉल्डाउ अचानक वहां पहुंच गए और साउथ इंडियन फूड का स्वाद लेते नज़र आए। यह नज़ारा वहां मौजूद लोगों के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं था।

इस पूरे घटनाक्रम को इंस्टाग्राम यूज़र और कंटेंट क्रिएटर शकीरा ने कैमरे में कैद किया। वह खुद के लिए एक वीडियो बना रही थीं, जब उन्होंने कैमरे के पीछे अचानक हॉलीवुड अभिनेता को खड़े देखा। यह देख वह हैरान रह गईं और तुरंत सेल्फी लेने का मौका नहीं गंवाया। शकीरा ने बाद में उस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा – “मैं रामेश्वरम कैफे में थी और जब मैं खुद का वीडियो बना रही थी, तभी पीछे अचानक निकोलाज कोस्टर-वॉल्डाउ यानी जेमी लैनिस्टर खड़े दिखे। यह मेरे लिए स्टार-स्ट्रक मोमेंट था।”

इस बात की पुष्टि खुद रामेश्वरम कैफे ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर की। उन्होंने निकोलाज के दौरे को लेकर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा –
“राजाजीनगर स्थित हमारे कैफे में आज एक खास मुलाकात हुई। हॉलीवुड एक्टर निकोलाज कोस्टर-वॉल्डाउ और उनकी टीम हमारे यहां आए। हमें गर्व है कि उन्होंने हमारे साउथ इंडियन स्वाद को पसंद किया। यह दिन हमेशा याद रहेगा।”

निकोलाज का भारत दौरा किस उद्देश्य से है, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि वे निजी यात्रा पर हैं और देश की सांस्कृतिक विविधता और खानपान का अनुभव लेना चाहते हैं।

निकोलाज कोस्टर-वॉल्डाउ को इंटरनेशनल स्तर पर सबसे अधिक पहचान HBO की लोकप्रिय सीरीज़ ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से मिली, जिसमें उन्होंने जेमी लैनिस्टर का किरदार निभाया। हालांकि, उनका करियर इससे पहले ही शुरू हो चुका था। उन्हें पहली बड़ी हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक हॉक डाउन’ (2001) से ब्रेक मिला, जिसमें उन्होंने अमेरिकी सैनिक गैरी गॉर्डन की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने ‘हेडहंटर्स’, ‘स्टीलिंग रेम्ब्रांट’ और ‘अ थाउजेंड टाइम्स गुड नाइट’ जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

बेंगलुरु जैसे शहर में हॉलीवुड सेलेब्रिटी की अचानक मौजूदगी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस के लिए यह पल किसी आश्चर्य और खुशी से कम नहीं है कि उनका फेवरेट कैरेक्टर अचानक एक लोकल कैफे में इडली का स्वाद लेता नजर आए।

Leave a Reply