इंदौर में हनी सिंह का ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ विवादों में: नगर निगम ने जब्त किया 1 करोड़ का सामान, आरोप – शो से पहले नहीं जमा किया Tax!

You are currently viewing इंदौर में हनी सिंह का ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ विवादों में: नगर निगम ने जब्त किया 1 करोड़ का सामान, आरोप – शो से पहले नहीं जमा किया Tax!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंदौर की रात जब बीट्स और बेस की गूंज से भर रही थी, स्टेज पर हनी सिंह अपने फेमस ट्रैक्स से फैंस को मदहोश कर रहे थे, तभी पर्दे के पीछे एक बड़ा खेल चल रहा था। ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत हुए इस धमाकेदार कॉन्सर्ट में जितनी एनर्जी म्यूजिक में थी, उतना ही ड्रामा शो खत्म होने के बाद देखने को मिला।

नगर निगम और आयोजकों के बीच मनोरंजन कर को लेकर तकरार इस कदर बढ़ गई कि इंदौर प्रशासन ने आयोजन स्थल पर धावा बोल दिया और 1 करोड़ रुपए का हाई-फाई साउंड सिस्टम जब्त कर लिया। ये वही साउंड सिस्टम था जिसने रातभर हनी सिंह के “ब्लू आइज़”, “लुंगी डांस” और “मखना” जैसे सुपरहिट गानों की धुनों से माहौल गर्माए रखा। लेकिन सुबह होते-होते, ये गूंज प्रशासन के शिकंजे में आ चुकी थी।

नगर निगम के मुताबिक, इस इवेंट में 3 करोड़ 28 लाख रुपए के टिकट बिके, जिस पर 50 लाख रुपए का मनोरंजन कर लगाया गया था। लेकिन आयोजकों ने सिर्फ 7.75 लाख रुपए ही चुकाए। दूसरी तरफ, आयोजकों का दावा है कि केवल 80 लाख के ही टिकट बिके, और बाकी टिकट्स कॉम्प्लिमेंट्री पास के रूप में बांट दिए गए। अब असली सवाल यह है कि अगर टिकट्स सिर्फ 80 लाख के बिके, तो फिर हजारों की भीड़ कहां से आई?

इसी बीच आपको बता दें, हनी सिंह की एंट्री पूरे फिल्मी स्टाइल में हेलिकॉप्टर से हुई थी! जैसे ही उनका हेलिकॉप्टर स्टेडियम के ऊपर मंडराया और बैकग्राउंड में “मिलियनेयर” गाना बजा, फैंस के बीच दीवानगी चरम पर थी। लेकिन अगले ही दिन नगर निगम की कार्रवाई ने इस हाई-फाई शो को विवादों में डाल दिया

गौरतलब है कि हनी सिंह अभी अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ पर हैं। इस दौरान वे अलग-अलग शहरों में अपने कंसर्ट कर रहे हैं। कुल 10 शहरों में उनके शो होने हैं। इनमें से चार शहरों में शो हो चुके हैं, जिसमें इंदौर भी शामिल है। बता दें, इंदौर में शनिवार 8 मार्च को हनी सिंह का कॉन्सर्ट हुआ था, जिसके बाद ही ये बवाल सामने आया है।

दरअसल, कॉन्सर्ट को लेकर नगर निगम के राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने पहले ही स्पष्ट किया था कि कार्यक्रम की अनुमति केवल तब दी जाएगी जब कर जमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से मिली सीख के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। नगर निगम ने आयोजकों को मनोरंजन कर जमा करने का नोटिस भी भेजा था। साथ ही कहा था कि आयोजकों को टिकट बिक्री पर 10% टैक्स देना होगा। यदि कर जमा नहीं किया गया, तो निगम फायर एनओसी जारी नहीं करेगा, और इसके बिना कार्यक्रम का आयोजन संभव नहीं होगा।

हालांकि हनी सिंह का कॉन्सर्ट तो हुआ लेकिन इसे सिर्फ डेढ़ घंटे में खत्म कर दिया गया, जिसके बाद फैंस में भी काफी नाराजगी देखने को मिली। वहीं, दूसरी ओर ये शो टैक्स पूरा न भरने के बवाल में फंस गया। बता दें, शो के तुरंत बाद, हनी सिंह अपने प्राइवेट जेट से दुबई रवाना हो गए। एक वीडियो में उन्होंने बताया – “चार शो हो चुके हैं, अब हफ्तेभर के लिए दुबई जा रहा हूं।”

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद का अंजाम क्या होता है? क्या आयोजकों को भारी भरकम टैक्स भरना पड़ेगा, या फिर यह मामला और भी लंबा खिंचेगा?

Leave a Reply