जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रविवार (9 मार्च) की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें जीप और टैंकर की टक्कर से 5 महिलाओं सहित 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस भयावह दुर्घटना में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा कोतवाली थाना इलाके के उपनी गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार में जा रहे एक टैंकर और यात्री वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल मरीजों को रीवा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे का दिल दहला देने वाला मंजर
पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब राजमणि साहू अपने परिवार के साथ बेटी का मुंडन संस्कार कराने मैहर के झोखो जा रहे थे। उनके साथ ससुराल पक्ष के सदस्य भी थे। दूसरी ओर, टैंकर सीधी से बहरी की ओर जा रहा था। रात करीब ढाई बजे उपनी पेट्रोल पंप के पास जब दोनों वाहन आमने-सामने टकराए, तो टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही कई यात्रियों ने दम तोड़ दिया।
इस दर्दनाक हादसे में कुंजलाल साहू (32), एतवरिया साहू (48), गंगा साहू (60), एतवरिया साहू (50), सुखरजुआ (34), फूलकली साहू (50), सुशीला साहू (40) सहित अन्य की मौत हो गई। इस हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए और बचाव कार्य में जुटे लोगों को शवों को निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
जिला प्रशासन और पुलिस ने रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।
वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हृदय विदारक दुर्घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा, “सीधी के उपनी गांव में भीषण सड़क दुर्घटना में मैहर माता के दर्शन करने जा रहे यात्री वाहन और ट्रक की भयानक टक्कर में आठ यात्रियों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹1-1 लाख और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।