जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर बन चुका है! यह मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा और इसे लेकर टिकटों की बिक्री कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई। बता दें, इस हाईवोल्टेज मैच के लिए टिकट की बिक्री सोमवार शाम 5:30 बजे शुरू हुई थी, और महज कुछ समय में ही ये बिक गए।
टिकट की शुरुआती कीमत 125 दिरहम यानी करीब 2964 रुपये थी, जबकि प्रीमियम लॉन्ज के टिकट की कीमत 5000 दिरहम (1 लाख 18 हजार रुपये) थी। इस स्पीड से बिकते टिकट देखकर दुबई के निवासी सुधाश्री भी हैरान रह गए, जिन्होंने बताया कि वह टिकट खरीदने पहुंचे तो सिर्फ दो कैटेगरी बाकी थीं, और वो उनके बजट से बाहर थीं!
बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा ही जबरदस्त होता है। पिछले टूर्नामेंट में, 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था। इस बार भी, चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें हैं, जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं।
पाकिस्तान से पहले भारत बांग्लादेश से अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलेगा, लेकिन उसकी टिकट भी ICC की वेबसाइट पर बिक चुकी है! वहीं, न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को होने वाला मैच भी पूरी तरह सोल्ड आउट है।
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जा रही है, क्योंकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया था। अब भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25,000 सीटें हैं, लेकिन जिस तेजी से टिकट बिक रहे हैं, वह इस बात का संकेत है कि दुबई में मैचों का माहौल और भी रोमांचक होने वाला है!