जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला क्रिकेट के इतिहास में बड़ा कदम उठाया है। अब तक पुरुष क्रिकेट के मुकाबले महिला क्रिकेट को कम इनाम राशि दी जाती थी, लेकिन आने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में यह रिकॉर्ड टूट गया है। इस बार महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी पुरुषों से भी ज्यादा तय की गई है।
कुल 122 करोड़ की इनामी राशि
ICC ने सोमवार को घोषणा की कि 30 सितंबर 2025 से भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप में कुल 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 122.5 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर बांटे जाएंगे। यह प्राइज मनी अब तक के सभी महिला टूर्नामेंटों में सबसे बड़ी है।
तुलना के लिए, पुरुषों का पिछला वनडे वर्ल्ड कप (2023, भारत) 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 83 करोड़ रुपये की प्राइज मनी के साथ खेला गया था। इस तरह महिलाओं के टूर्नामेंट ने पहली बार पुरुषों से ज्यादा इनामी राशि हासिल की है।
चैंपियन टीम को मिलेगा 39.5 करोड़ का इनाम
2025 का महिला विश्व चैंपियन बनने वाली टीम को 4.48 मिलियन डॉलर यानी करीब 39.55 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी होगी।
-
रनर-अप टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 19.77 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे।
-
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.89 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
-
ग्रुप स्टेज में हर जीत पर टीमों को 34,314 डॉलर (करीब 30.29 लाख रुपये) मिलेंगे।
इसके अलावा,
-
5वें और 6वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 7 लाख डॉलर (लगभग 62 लाख रुपये),
-
7वें और 8वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.8 लाख डॉलर (लगभग 24.7 लाख रुपये),
-
और प्रत्येक प्रतिभागी टीम को 2.5 लाख डॉलर (करीब 22 लाख रुपये) मिलेंगे।
पिछले सीजन से चार गुना बढ़ी प्राइज मनी
महिला क्रिकेट में यह उछाल किसी क्रांति से कम नहीं है। 2022-23 में खेले गए पिछले महिला वनडे वर्ल्ड कप में सिर्फ 3.5 मिलियन डॉलर (करीब 26 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी थी। उस टूर्नामेंट की विजेता ऑस्ट्रेलिया को 1.32 मिलियन डॉलर (करीब 9.9 करोड़ रुपये) ही मिले थे।
इस बार ICC ने कुल प्राइज मनी को लगभग चार गुना बढ़ाया है। इससे साफ है कि महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और उसके बढ़ते दर्शकों को देखते हुए ICC अब महिला टूर्नामेंट्स को ज्यादा प्राथमिकता देने लगा है।
टॉप-8 टीमें करेंगी मुकाबला
2025 का यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। इसमें दुनिया की टॉप-8 महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। भारत और श्रीलंका में होने वाला यह संयुक्त आयोजन एशिया में महिला क्रिकेट को नई पहचान देगा।