मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बयान आदिवासी हिंदू हैं पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि हम पर जबरन सनातन (हिंदू) धर्म थोपा जा रहा है। हम आदिवासी और सिर्फ आदिवासी हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को शहीद शंकर शाह-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहीं यह बयान दिया था।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राधेश्याम काकोड़िया का कहना है कि चाहे केंद्रीय मंत्री हो या फिर प्रदेश के मंत्री, आदिवासियों को लेकर कोई भी बयान दे, तो सोच समझकर ही बोलें, इतिहास पढ़ें और अगर कुछ नहीं आता है तो गोडवाना के गोकुल में आ जाएं, हम पढ़ाने को तैयार हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि कुछ ताकतें उस समय भी हमें लड़ाना चाहती थीं और अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग मिलेंगे, जो फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। उनका इशारा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की ओर था। सिंघार ने कुछ दिन पहले कहा था कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं।