जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार जीत हासिल की। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 132 रन बनाए। भारत ने यह लक्ष्य महज 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे टीम को तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ने में मदद मिली। वहीं, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने भी 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टीम की ओर से 68 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद टीम सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंच सकी।
भारत ने तेज शुरुआत करते हुए 10 ओवर में 100 रन पूरे किए। अभिषेक शर्मा की धुआंधार बैटिंग ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया, और तिलक वर्मा ने चौका लगाकर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को हरा कर पहला टी-20 मैच अपने नाम किया।