जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या के मामले में अब उसका परिवार शिलॉन्ग हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहा है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने तीन वकीलों को इस केस के लिए हायर किया है और इस हफ्ते ही दिल्ली होते हुए शिलॉन्ग जाकर हाईकोर्ट में अपील दायर करेंगे, ताकि आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जा सके। विपिन का मानना है कि नार्को टेस्ट से ही सच्चाई बाहर आएगी और राजा की हत्या की असली वजह का पर्दाफाश होगा। उन्होंने कहा कि अगर शिलॉन्ग हाईकोर्ट में अपील खारिज होती है तो वह सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।
विपिन रघुवंशी ने अपनी व्यथा जाहिर करते हुए कहा, “आज तक हमें यह पता नहीं चला कि सोनम और राज ने मिलकर राजा की हत्या क्यों की? मुझे शक है कि इसमें कोई बड़ा नेटवर्क शामिल है, जो अब तक सामने नहीं आया है। हो सकता है, इन लोगों ने राजा को खत्म करने के लिए वकीलों या पुलिस से सलाह ली हो, या तांत्रिक क्रिया करवाई हो। नार्को टेस्ट से ही पूरा सच सामने आएगा।” विपिन ने बताया कि वे मंगलवार से शनिवार के बीच दिल्ली होकर शिलॉन्ग जाएंगे।
बता दें, राजा की हत्या के बाद उसके परिवार में गहरा मातम पसरा है। विपिन कहते हैं, “हमने राजा को बचपन से बड़ा होते देखा। धूमधाम से शादी की। उसकी शादी को लेकर हम सब बहुत खुश थे। लेकिन शादी के बाद जब वह हनीमून पर गया और लापता हो गया, तब हमारी खुशियां चकनाचूर हो गईं। बाद में उसकी मौत की खबर आई। अगर राजा किसी हादसे में जाता तो शायद इतना दुख न होता, जितना इस दर्दनाक साजिश ने दिया है। सोनम ने हमें धोखा दिया। 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी पर पूरे परिवार ने उसके लिए उपवास रखा। राजा के कमरे को शादी के बाद जैसे सजाया था, वह आज भी वैसे ही सजा है। घर के गेट पर जो बंदनवार शादी में लगाया था, वह भी अब तक वैसे ही लगा है। जब तक राजा की हत्या का राज नहीं खुलेगा, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।”
इधर, विपिन ने बताया कि मेघालय पुलिस नार्को टेस्ट कराने के पक्ष में नहीं है, मगर इससे उन्हें कोई एतराज नहीं। उन्होंने कहा, “मेघालय पुलिस ने बड़ी बारीकी से जांच की है, 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी कार्रवाई पर हमें कोई शक नहीं है। लेकिन मैं एक भाई होने के नाते अपना फर्ज पूरा कर रहा हूँ। राजा को इंसाफ दिलाने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा, करूंगा।”
सोनम के परिवार को लेकर भी विपिन ने अपना दर्द साझा किया। उन्होंने कहा, “सोनम का भाई गोविंद शुरू में हमारे साथ था। उसने कहा था कि वह हमें इंसाफ दिलाने में मदद करेगा। लेकिन अब देखना होगा कि वह अपने वचनों पर टिका रहता है या नहीं। अगर वह बदल गया, तो वही धोखा फिर से होगा, जो सोनम ने हमें दिया। कुछ दिन पहले मैंने गोविंद से राजा और सोनम की शादी की फोटो वाली पेनड्राइव मांगी है। उसमें राजा की कई यादें हैं। शायद उन फोटोज में हमें कोई क्लू मिल जाए, जिससे केस में नई कड़ी जुड़ सके।”