जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
रविवार सुबह इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का परिवार सहित भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा गुना और शिवपुरी जिले की सीमा पर स्थित नेशनल हाईवे 46 पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, अपर कलेक्टर अपने पैतृक गांव बदरवास में रक्षाबंधन के त्योहार के लिए आए हुए थे और रविवार को परिवार के साथ खोखर गांव में आयोजित कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे।
अटलपुर के पास चलते समय अचानक सड़क पर एक गाय आ गई। टक्कर से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और पलटकर सड़क किनारे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य, उनके पिता हरीश चंद्र वैश्य, मां, पत्नी प्राची वैश्य, भाई दीपक, भाभी सारिका, 13 वर्षीय बच्ची फेरी और 8 वर्षीय बेटा वेद घायल हो गए। इनमें वेद की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। बाकी सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी तेज गति में नहीं थी, लेकिन अचानक गाय आने से ड्राइवर को ब्रेक और मोड़ दोनों लेने पड़े, जिसके कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल कराया।