Inflation:दिसंबर तक घटेगी महंगाई, वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा- मौसम अनुकूल होने से पड़ेगा प्रभाव

You are currently viewing <span class='red'>Inflation:</span>दिसंबर तक घटेगी महंगाई, वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा- मौसम अनुकूल होने से पड़ेगा प्रभाव

सार

विस्तार

देश में बढ़ती महंगाई से जल्द राहत मिलने की संभावना है। वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि मौसमी कारकों के अनुकूल होने से दिसंबर तक खुदरा महंगाई घट सकती है। उन्होंने कहा, खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी महंगाई का मुख्य कारण रही है।

अचानक मौसम में बदलाव से सब्जियों, दूध व अनाज जैसे मुख्य खाद्य पदार्थों का उत्पादन प्रभावित हुआ है। हालांकि, अब मौसमी कारक अनुकूल होने लगे हैं। इसलिए, दिसंबर तक खुदरा महंगाई के मोर्चे पर राहत मिलने की संभावना है। आरबीआई ने दिसंबर तिमाही में खुदरा महंगाई 5.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

राजकोषीय घाटे को 4.5 फीसदी पर लाने का लक्ष्य
वित्त सचिव ने कहा, भारत 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.5 फीसदी से नीचे लाने को प्रतिबद्ध है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 5.9 फीसदी के राजकोषीय घाटे का लक्ष्य रख रहा है।

10 लाख बैरल की कटौती जारी रखेगा सऊदी
सऊदी अरब ने कहा कि वह इस साल के अंत तक कच्चे तेल के उत्पादन में प्रतिदिन 10 लाख बैरल की कटौती जारी रखेगा। इस घोषणा से क्रूड की कीमतें और बढ़ सकती हैं, जो अभी 90 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं।

सऊदी अरब और रूस ने इस साल जुलाई में पहली बार क्रूड उत्पादन में कटौती की घोषणा की थी। इससे कई देशों में कच्चे तेल की कीमतें तेजी से बढ़ गईं। शेल इंडिया ने 20 रुपये लीटर बढ़ाए डीजल के दाम शेल इंडिया ने डीजल की कीमत 20 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। इससे मुंबई में कीमत 130 रुपये और चेन्नई में 129 रुपये लीटर हो गई है। कंपनी के देश में कुल 346 पेट्रोल पंप हैं। 

Leave a Reply