जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
IPL 2025 का 18वां सीजन रोमांच के उस मोड़ पर पहुंच चुका है जहां हर मुकाबला न सिर्फ पॉइंट्स टेबल को प्रभावित करता है, बल्कि टीमों की मनोस्थिति और फॉर्म पर भी गहरा असर डालता है। आज का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए डबल डोज लेकर आया है—डबल हेडर यानी एक दिन में दो धुआंधार मुकाबले होंगे ।
शुरुआत होगी दोपहर 3:30 बजे, जब चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगे। एक ओर एमएस धोनी के अनुभव और कप्तानी की छाया में चमकती चेन्नई, तो दूसरी ओर युवा जोश और नई रणनीति के साथ उतरी दिल्ली—यह मुकाबला पुराने सितारों और नई ऊर्जा की टक्कर का गवाह बनेगा।
वहीं, दिन का दूसरा और हाई-वोल्टेज मुकाबला शाम 7:30 बजे से पंजाब के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच भिड़ंत होगी। इस सीजन पंजाब अब तक अपराजेय रही है—दो मैच, दो जीत, आत्मविश्वास और लय दोनों शानदार। दूसरी तरफ राजस्थान को तीन में से केवल एक जीत मिली है, ऐसे में यह मुकाबला उनके लिए ‘करो या मरो’ जैसा हो सकता है।
मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान एक खास पल देखने को मिला, जब राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ व्हीलचेयर पर मैदान में नजर आए। इस दौरान पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह उनके पास पहुंचे, हालचाल पूछा और दोनों के बीच अच्छी बातचीत भी हुई।
द्रविड़ को IPL शुरू होने से पहले बेंगलुरु में एक लोकल मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके कारण वे व्हीलचेयर या बैशाखी के सहारे अपनी टीम को ट्रेनिंग दे रहे हैं। लेकिन चोट के बावजूद उनका जज्बा और टीम को सपोर्ट करना काबिल-ए-तारीफ है। खास बात ये है कि राहुल द्रविड़ वो कोच हैं, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2024 का T-20 वर्ल्ड कप जीता था। अब वो राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने हैं और अपनी अनुभव से टीम को मजबूत बना रहे हैं।