जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
IPL 2025 के 14वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगी, जिससे मुकाबले का रोमांच और भी बढ़ गया है।
RCB इस समय शानदार फॉर्म में है और अपने होम ग्राउंड पर जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी। वहीं, गुजरात टाइटंस पिछली हार को भुलाकर बेंगलुरु के किले को भेदने के इरादे से उतरेगी। दिलचस्प बात यह है कि पिछले सीजन जब दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आई थीं, तो दोनों ही बार RCB को जीत मिली थी। ऐसे में गुजरात के पास इस बार बदला लेने का सुनहरा मौका होगा।
IPL में अब तक RCB और GT के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 3 मैच बेंगलुरु ने जीते, जबकि 2 मैच गुजरात के नाम रहे। चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें तीसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले इस मैदान पर हुए दो मुकाबलों में दोनों को 1-1 मैच में जीत मिली थी।
बता दें, बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होता रहा है। यहां बल्लेबाज आसानी से बड़े स्कोर बना सकते हैं और टीमें बड़े लक्ष्य का पीछा भी कर सकती हैं। IPL इतिहास में इस मैदान पर 200+ स्कोर कई बार बने हैं। अब तक इस मैदान पर कुल 95 IPL मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 50 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है, जबकि 41 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है। 4 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।
बेंगलुरु में आज मौसम साफ रहने की संभावना है। हल्की धूप और बादलों के बीच मौसम सुहावना रहेगा। बारिश की केवल 3% संभावना है, इसलिए मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होने की उम्मीद है। तापमान 20 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
आज के मुकाबले में दोनों टीमों के फॉर्म और पिच के मिजाज को देखते हुए फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। क्या विराट कोहली की अगुवाई में RCB अपनी जीत की लय को बरकरार रख पाएगी, या फिर गुजरात टाइटंस की टीम इस बार बाजी मारने में सफल रहेगी? इसका जवाब आज शाम 7:30 बजे मैदान पर मिलेगा!