IPL 2025: चेपॉक में दो दिग्गज आमने-सामने, धोनी की कप्तानी में वापसी की उम्मीद; DC से भिड़ेगी चेन्नई की यंग ब्रिगेड!

You are currently viewing IPL 2025: चेपॉक में दो दिग्गज आमने-सामने, धोनी की कप्तानी में वापसी की उम्मीद; DC से भिड़ेगी चेन्नई की यंग ब्रिगेड!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

IPL 2025 अब असली रोमांच पर है। हर मैच टीमों की किस्मत और फॉर्म दोनों तय कर रहा है। आज का दिन क्रिकेट फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं, क्योंकि एक ही दिन में दो बड़े मुकाबले होने वाले हैं। पहला मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला चेन्नई के अपने होम ग्राउंड, एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा। ये वही मैदान है जहां CSK का रिकॉर्ड शानदार रहा है।

सबसे बड़ी खबर यह है कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड के चोटिल होने के बाद हो सकता है कि आज एमएस धोनी फिर से टीम की कप्तानी करते नजर आएं। अगर ऐसा हुआ तो फैंस के लिए यह मुकाबला और भी खास बन जाएगा, क्योंकि धोनी की कप्तानी हमेशा से अलग ही जादू लेकर आती है।

अब तक के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन दमदार रहा है। उन्होंने अपने दोनों मैच जीते हैं और अभी तक अजेय हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को 3 में से सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है और दो बार हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन चेपॉक स्टेडियम में CSK का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। बता दें, अब तक IPL में दोनों टीमें 30 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें चेन्नई ने 19 बार जीत हासिल की है और दिल्ली को 11 बार जीत मिली है। ऐसे में आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बहुत अहम होने वाला है।

अब बात पिच की करें तो चेपॉक की पिच स्पिनर्स के लिए जन्नत मानी जाती है। यहां रन बनाना मुश्किल होता है, और गेंदबाज़ों की चालाकी काम आती है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना ज़्यादा फायदेमंद रहा है—यहां अब तक खेले गए 87 मैचों में से 50 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। मौसम की बात करें तो चेन्नई आज तपेगा—26 से 34 डिग्री तापमान रहने की संभावना है। हल्के बादल और 23% बारिश की आशंका है, लेकिन मैच पर खास असर पड़ने की उम्मीद नहीं है।

Leave a Reply