इंदौर से भोपाल तक महिला कांग्रेस की आज ऐतिहासिक वाहन रैली, अलका लांबा के साथ अध्‍यक्ष रीना का शक्ति प्रदर्शन

You are currently viewing इंदौर से भोपाल तक महिला कांग्रेस की आज ऐतिहासिक वाहन रैली, अलका लांबा के साथ अध्‍यक्ष रीना का शक्ति प्रदर्शन

मध्य प्रदेश में महिला कांग्रेस के इतिहास में पहली बार 3 दिसंबर यानी आज इंदौर से भोपाल तक विशाल वाहन रैली निकाली जा रही है. इस रैली का नेतृत्व महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा करेंगी. उनके नेतृत्व में महिला कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया भोपाल पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगी.

यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि महिला कांग्रेस के अध्‍यक्ष पदभार ग्रहण करने पर वाहन रैली का आयोजन हो रहा है. इस रैली के लिए कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. वाहन रैली और पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अलका लांबा 2 दिसंबर को ही इंदौर पहुंच गई है.

इंदौर से शुरू होकर भोपाल आएगी वाहन रैली

महिला कांग्रेस की वाहन रैली सुबह 8:30 बजे इंदौर से शुरू होगी. रैली शहर के अरविंदो अस्पताल से सांवेर, बड़ोदिया खान, तपोभूमि, देवास, सोनकच्छ, मेघवाड़ा, जावर, आस्टा और सीहोर से होते हुए दोपहर करीब 1:00 बजे भोपाल पहुंचेगी. रैली के स्वागत के लिए पूरे रास्‍ते पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. जगह-जगह रैली का स्‍वागत किया जाएगा.

भोपाल में पदभार ग्रहण करेंगी अध्‍यक्ष रीना

वाहन रैली के भोपाल पहुंचने के बाद रीना बौरासी अध्‍यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करेंगी. इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पदभार ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.