Karnal: मुख्यमंत्री Nayab Saini ने Kejriwal को लक्षित किया, कहा- तुरंत उनके शब्दों के अनुसार त्याग दें

You are currently viewing Karnal: मुख्यमंत्री Nayab Saini ने Kejriwal को लक्षित किया, कहा- तुरंत उनके शब्दों के अनुसार त्याग दें

मुख्यमंत्री Nayab Saini मंगलवार को करनाल पहुंचे. BJP कार्यालय खरन कमाल में BJP विधान सभा कोर ग्रुप के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार की। इस मौके पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि Kejriwal पर आरोप किसी और ने नहीं बल्कि कोर्ट ने लगाए हैं और जांच में भी सही पाए गए हैं, इसलिए उन्हें तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री Bhupendra Singh Hooda पर हार के डर से चुनाव मैदान से भागने का भी आरोप लगाया है.

CM ने दुष्यंत चौटाला के राज खोलने की बात पर कहा कि राज क्या हैं, ये तो उन्हीं से पूछना चाहिए. PM Narendra Modi के निर्देशन में Haryana की डबल इंजन सरकार बेहतर काम कर रही है। उपचुनाव न कराने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका जाने के सवाल पर Nayab Saini ने कहा कि कोर्ट का आदेश सर्वमान्य होगा. सरकार भी कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी. क्योंकि अभी छह महीने का समय बचा है इसलिए उपचुनाव की जरूरत है.

विपक्षी दल द्वारा अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं करने पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार उतारेंगी लेकिन वे सोच रहे हैं कि क्या उन्होंने किसी बड़े नेता को मैदान में उतारा है और अगर वह हार गए तो क्या होगा, इसलिए वे इसका बोझ किसी और पर डाल देंगे. लेकिन वह इसे लगाने में लगे हुए हैं। उनके अंदर कहीं न कहीं डर का माहौल है।’

उन्होंने भूपेन्द्र सिंह हुडा के दीपेन्द्र हुडडा के चुनाव लड़ने के बयान को इसी डर से जोड़ते हुए कहा कि पिछले चुनाव में उन्होंने भी चुनाव लड़ा था लेकिन अब वह चुनाव से भाग रहे हैं. उन्होंने कुलदीप विश्नोई की नाराजगी पर साफ किया कि वह नाराज नहीं हैं, वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, वह लगातार पार्टी का प्रचार-प्रसार करते रहेंगे. BJP प्रदेश अध्यक्ष भी जल्द ही पार्टी तय करेंगे.

Kejriwal पर दिए गए बयान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अहंकारी गठबंधन ने हाल ही में रामलीला मैदान के अंदर ऐसा दृश्य प्रस्तुत किया जैसे कि वह भ्रष्टाचार का स्वर्ण पदक लेकर आया हो. प्रधानमंत्री की नीति भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की है। Kejriwal समेत अहंकारी गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं पर बड़े घोटालों के आरोप लगे हैं.

Kejriwal कहते थे कि अगर उन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप लगा तो वह इस्तीफा दे देंगे, अब वह तिहाड़ जेल में बैठे हैं लेकिन इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल पर जो आरोप लगाए हैं वो किसी और ने नहीं बल्कि कोर्ट ने लगाए हैं. कोर्ट ने जांच में सत्यता पाई है. ऐसे में Kejriwal को अपनी बात पर कायम रहना चाहिए. उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और कहना चाहिए कि जब तक वह निर्दोष साबित नहीं हो जाते तब तक वह पद नहीं संभालेंगे.

Leave a Reply