जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है, और जनवरी महीने में तीसरी बार मावठा गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन यानी 15 और 16 जनवरी को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस बारिश के साथ गरज-चमक भी हो सकती है, जिससे मौसम और भी सर्द हो सकता है।
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) का असर प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में 15-16 जनवरी को देखने को मिलेगा। इस प्रभाव से ठंड का असर फिर से बढ़ेगा। लेकिन इसकी एक और अहम बात यह है कि 18 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने वाला है, जिसके बाद ठंड की रफ्तार और भी तेज हो जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए, 203 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवा भी इस मंगलवार को चली थी, जिससे और भी सर्दी महसूस की जा रही है। मंगलवार को मौसम में आए बदलाव के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा। खासकर, सतना, रीवा, सीधी, और शहडोल जैसे जिलों में तो सुबह-सुबह कोहरा इतना घना था कि दृश्यता प्रभावित हो रही थी। शहडोल में तापमान गिरने के कारण जिला प्रशासन ने 16 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके।
मौसम विभाग ने बुधवार 15 जनवरी को छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जबकि, भोपाल, सीहोर, रतलाम, शाजापुर, सतना और नीमच जिले में शीत लहर और कोल्ड डे की संभावना जताई है।
वहीं, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, दतिया, रीवा, मऊगंज, मैहर जिलों में मध्यम कोहरा और इंदौर, उज्जैन, रायसेन, धार, शहडोल, बालाघाट जिले में कोल्ड-डे का येलो अलर्ट जारी किया है।