MP पुलिस की ‘लक्ष्मण रेखा’! सीधे नहीं चल पाए तो बढ़ जाएगी मुसीबत … रतलाम में नशेड़ियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने खींची ‘लक्ष्मण रेखा’, पकड़े जाने पर की कार्रवाई

You are currently viewing MP पुलिस की ‘लक्ष्मण रेखा’! सीधे नहीं चल पाए तो बढ़ जाएगी मुसीबत … रतलाम में नशेड़ियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने खींची ‘लक्ष्मण रेखा’, पकड़े जाने पर की कार्रवाई

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

क्या आप हर दिन शराब पीते हैं? अगर हां, तो जरा सतर्क हो जाइए, क्योंकि मध्यप्रदेश पुलिस की ‘लक्ष्मण रेखा’ आपके लिए मुसीबत बन सकती है। जी हां, अब MP पुलिस नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। हाल ही में रतलाम में पुलिस ने नशा करने वालों को सबक सिखाने के लिए सड़क पर ‘लक्ष्मण रेखा’ खींची है और उन्हें उस पर चलने को कहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, रतलाम के SP अमित कुमार के निर्देश पर मावता चौकी के प्रभारी शरीफ खान ने नशेड़ियों को सबक सिखाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने सड़क पर सफेद चूने से एक लाइन बना दी है। चेकिंग में जो शराबी पकड़े गए, उन्हें उस लाइन पर चलने को कहा गया। अगर वे ठीक से नहीं चल पाए, तो उन पर तुरंत कार्रवाई की गई और उनका मेडिकल भी कराया गया। जो लोग सफेद चूने की लाइन पर सही से चले, उन्हें पुलिस ने समझा कर छोड़ दिया। इस कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है।

वहीं, इस कार्रवाई पर मावता चौकी प्रभारी ने कहा कि लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। लोगों की जान-माल की चिंता करते हुए पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत हमने नशेड़ियों का टेस्ट करने के लिए सड़क पर चूने की लाइन खींच दी। लाइन पर जो सीधे चल गया, उसे समझाइश देकर छोड़ दिया। जो सीधे नहीं चल पाए, उन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। शरीफ ने कहा कि सड़क पर शराब पीकर चलने वालों को जागरूक करने के लिए इस तरीके को अपनाया गया है।

नशे के खिलाफ मध्यप्रदेश पुलिस की बड़ी मुहिम

सीएम मोहन यादव के आदेश पर मध्यप्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ एक बड़ी मुहिम शुरू कर दी है। पहले ही दिन पुलिस ने शानदार कामयाबी हासिल की है। गुरुवार रात को जारी आंकड़ों के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें 14 नवंबर को भोपाल, खरगौन, सिवनी, छिंदवाड़ा और नीमच में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के 700 किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

Leave a Reply