LIVE: हैदराबाद हाउस में भारत-रूस द्विपक्षीय वार्ता, पीएम मोदी बोले- हम शांति के हर प्रयास के साथ

You are currently viewing LIVE: हैदराबाद हाउस में भारत-रूस द्विपक्षीय वार्ता, पीएम मोदी बोले- हम शांति के हर प्रयास के साथ

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर हैं, जहां वे भारत-रूस वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे. पुतिन गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले लगाकर स्वागत किया. इसके बाद रूसी राष्ट्रपति पीएम मोदी के साथ कार में बैठकर पीएम आवास के लिए रवाना हो गए. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. यहां रूस के राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन में एक-दूसरे के देश के गणमान्य लोगों से एक-दूसरे का परिचय कराते हुए नजर आए. आज ऊर्जा, रक्षा और व्यापार से जुड़े कई समझौतों पर पुतिन और पीएम मोदी