Haryana Lok Sabha Elections 2024: Haryana की 10 लोकसभा सीटों पर BJP , Congress , JJP , INLD और अन्य दलों के बीच सियासी घमासान चरम पर है. इस बीच बड़ी खबर ये है कि Haryana के 4 निर्दलीय विधायक भारत गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे.
जिन विधायकों ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान किया है उनमें बादशाहपुर विधायक राकेश दौलताबाद, दादरी विधायक सोमवीर सांगवान, पुंडरी विधायक रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी विधायक धर्मपाल गोंदर का नाम शामिल है. मंगलवार शाम 4 बजे प्रदेश के पूर्व CM Bhupendra Singh Hooda के साथ चारों विधायक रोहतक में इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे.
BJP की बढ़ी मुश्किलें!
Haryana की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग से पहले चार निर्दलीय विधायकों का दलबदल भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब नायब सैनी Haryana के सीएम बने थे तो इन निर्दलीय विधायकों ने उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया था. अब Haryana में BJP की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
Nayab को निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दिया था
अब चार निर्दलीय विधायकों ने अपना रुख बदलते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में Congress को समर्थन दे दिया है. BJP का JJP से गठबंधन टूटने के बाद चार निर्दलीय विधायकों ने BJP की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई. इसके बावजूद BJP ने किसी भी निर्दलीय विधायक को कैबिनेट में जगह नहीं दी. इसे लेकर निर्दलीय विधायक निराश थे.
BJP को बहुमत का ख़तरा!
Haryana विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं. BJP के पास 41 विधायक हैं. जननायक जनता पार्टी के पास 10 विधायक हैं. सात निर्दलीय विधायकों ने भी BJP को समर्थन दिया. भाजपा को एक हलोपा विधायक का भी समर्थन प्राप्त है। बहुमत का आंकड़ा 46 है. Congress के 30 और इनेलो और Haryana लोकहित पार्टी के एक-एक विधायक के अलावा सात निर्दलीय विधायक हैं.