Lok Sabha Elections 2024: 2014 और 2019 में फरीदाबाद संसदीय सीट पर जीत हासिल करने वाली BJP ने करीब एक महीने पहले ही कृष्णपाल गुर्जर को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुनावी रण में उतारा है, लेकिन मुख्य विपक्षी दल Congress और जननायक जनता पार्टी गठबंधन से अलग हो गईं. सरकार। वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल का उम्मीदवार कौन होगा, इसका इंतजार और लंबा हो गया है.
अब इस सीट पर दो ही नाम चर्चा में हैं
तीनों पार्टियों के आलाकमान इस बात को लेकर मंथन के दौर से गुजर रहे हैं कि किसे टिकट देकर चुनावी रण में योद्धा के तौर पर उतारा जाए. Congress की बात करें तो इस सीट पर अब सिर्फ दो ही नाम चर्चा में हैं, जिनमें प्रमुख नाम प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और 1982, 87 और 1991 में लगातार तीन बार विधायक बने और फिर चुनाव जीतकर विधायक बने। 2005 और 2009 में दो बार। यह महेंद्र प्रताप सिंह का है, जो पांच बार विधानसभा में प्रवेश कर चुके हैं।
हालांकि, महेंद्र प्रताप सिंह अपनी जगह अपने बेटे विजय प्रताप सिंह को चुनाव लड़ाने के पक्ष में हैं. विजय प्रताप सिंह 2019 में बड़खल विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। दूसरा बड़ा नाम करण सिंह दलाल का है, जो कई बार पलवल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने।
अपने दम पर राजनीति करने वाले करण सिंह दलाल 1991 में पहली बार हरियाणा विकास पार्टी के टिकट पर पलवल से विधायक बने. बाद में दलाल ने 1996, 2000, 2005 और 2014 में भी जीत हासिल की.
कर्ण सिंह मंत्री रह चुके हैं
करण सिंह दलाल चौधरी बंसीलाल की सरकार में कृषि मंत्री भी रह चुके हैं. महेंद्र प्रताप सिंह गुर्जर समुदाय से हैं और करण सिंह दलाल जाट वर्ग से हैं. Congress के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, अब टिकट का पेंच इन्हीं दो प्रमुख नेताओं के बीच झूल रहा है।
यहां जननायक जनता पार्टी से पूर्व सिंचाई मंत्री हर्ष कुमार, JJP यूथ विंग के अध्यक्ष नलिन हुडा और जिला अध्यक्ष कृष्ण जाखड़ और जिला अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष करामत अली प्रमुख नाम हैं जिन पर पार्टी अपना दांव लगा सकती है। वहीं इंडियन नेशनल लोकदल से केसर डागर, सुनील तेवतिया और महिला नेता जगजीत कौर पन्नू का नाम चर्चा में है.
पार्टी प्रवक्ता रिछपाल लांबा के मुताबिक विभिन्न नामों पर विचार चल रहा है। जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी जायेगी. INLD के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया के मुताबिक INLD सुप्रीमो की खराब सेहत के कारण उम्मीदवार घोषित करने में थोड़ी देरी हुई है. जल्द ही नाम तय कर लिया जाएगा.