फरवरी में बदला मध्यप्रदेश का मौसम: दिन में चुभने लगी धूप, रात में हल्की ठंड!

You are currently viewing फरवरी में बदला मध्यप्रदेश का मौसम: दिन में चुभने लगी धूप, रात में हल्की ठंड!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

फरवरी की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सुबह और रात में हल्की ठंड का अहसास रहेगा, लेकिन दिन में धूप तेज और चुभन भरी होगी। सतना, रीवा, जबलपुर समेत 12 जिलों में दिन-रात के तापमान में 3.6 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे ठंड का असर काफी कम हो गया है। वहीं, शनिवार को मंडला में 32.4°C, मलाजखंड में 32.9°C, खंडवा में 32.5°C और खरगोन में 32°C तक तापमान दर्ज किया गया, जबकि कई अन्य शहरों में भी पारा 30°C के पार पहुंच चुका है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 3 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होगा, जिससे ग्वालियर-चंबल समेत प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बादल छाएंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि, यह सिस्टम ज्यादा प्रभावी नहीं होगा, इसलिए तेज बारिश की संभावना नहीं है। 12 से 14 फरवरी के बीच कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है, जबकि 20 फरवरी के बाद ठंड पूरी तरह कम हो जाएगी और दिन-रात दोनों तापमान में बढ़ोतरी होगी।

रविवार को तापमान में और उछाल आने की संभावना है, जिससे लोगों को दोपहर में गर्मी का अनुभव होगा, जबकि सुबह और रात का मौसम सुहावना बना रहेगा।

Leave a Reply