जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। बता दें मंगलवार देर रात 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसकी सूची भी सरकार ने जारी की है। अनुपम राजन की जगह सुखबीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं राजन को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
जारी सूची के मुताबित, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर IAS अमित राठौर वित्त विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं. साथ ही उनके पास वाणिज्यकर एवं कुटीर ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. वहीं IAS रवींद्र सिंह राज्य शासन के सचिव बनाए गए हैं. वर्तमान में वे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के सह-संचालक, मध्यप्रदेश तथा प्रबंध संचालक और एमपी राज्य भंडार गृह निगम की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
IAS श्रीमन शुक्ला को संभागायुक्त शहडोल बनाया गया है. वर्तमान में वे प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड एवं सचिव योजना आर्थिक सांख्यिकी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वहीं, IAS सिबि चक्रवर्ती को आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बनाया गया है. साथ ही भंडार गृ़ह निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान में वे मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
बता दें की, उप सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग की जिम्मेदारी संभाल रहे IAS ऋषि गर्ग को सदस्य सचिव योजना आयोग बनाया गया है. साथ ही आयुक्त आर्थिक सांख्यिकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. ऋषि गर्ग हरदा कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे. 7 फरवरी को हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद उन्हें इस पद से हटाया गया था.
इसके अलावा दमोह कलेक्टर के पद से हटाने के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद की जिम्मेदारी निभा रहे IAS एस कृष्ण चैतन्य को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है और कटनी कलेक्टर के पद से हटाकर मंत्रालय में पदस्थ किए गए IAS अवि प्रसाद को CEO रोजगार गारंटी परिषद के पद पर पदस्थ किया गया है.
बता दें कि इससे पहले 10 अगस्त को ही 47 IAS और IPS के तबादले किए गए थे।
देखें लिस्ट :