विजयपुर में कांग्रेस पर जमकर गरजे “मामा”! बोले – कांग्रेस तो सिर्फ फुस्सी बम है, कहीं फूटेगी नहीं

You are currently viewing विजयपुर में कांग्रेस पर जमकर गरजे “मामा”! बोले – कांग्रेस तो सिर्फ फुस्सी बम है, कहीं फूटेगी नहीं

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

कांग्रेस तो सिर्फ एक फुस्सी बम है, कहीं फूटेगी नहीं, उनकी गारंटी भी फेल निकल गई। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने विजयपुर में भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास रावत के लिए वोट मांगते हुए कही। दरअसल, शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बीजेपी के उम्मीदवार रामनिवास रावत के लिए प्रचार करने विजयपुर विधानसभा पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये चुनाव विकास के लिए हैं। इससे सड़कें और पुल बनेंगे। हम खेती को बढ़ावा देंगे और रोजगार के मौके पैदा करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि क्या कांग्रेस ये सब कर पाएगी? ये लोग सिर्फ भाषण देते रहते हैं। हिमाचल और कर्नाटक में इन्होंने कोई गारंटी पूरी नहीं की है। कांग्रेस तो फुस्सी बम निकली है। इनकी गारंटी चलती नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से चाहता था कि रामनिवास जी भाजपा में शामिल हों। देर से आए लेकिन दुरुस्त आए हैं। उन्होंने कहा कि रामनिवास रावत ने विजयपुर के विकास के लिए भाजपा की सदस्यता ली है।

बता दें, विजयपुर विधानसभा सीट पहले कांग्रेस के पास थी और रामनिवास रावत ने यहां से 2023 में जीत दर्ज की थी। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले रावत कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी और यही वजह है कि यहां उपचुनाव हो रहे हैं। बता दें, वर्तमान में रामनिवास रावत मोहन सरकार में मंत्री भी हैं।

Leave a Reply