भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों तेज बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है। जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। मौसम विभाग के अनुसार आज फिर प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। जिसके कारण कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में नर्मदा के साथ कई बड़ी नदियां उफान पर हैं। वहीं तालाब और डैम में भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। जिसके कारण बांधों के गेट भी खोले जा रहे हैं। ऐसे में कई गांव में बाढ़ जैसे हालात है। मौसम विभाग ने इंदौर, ग्वालियर-चंबल सहित श्योपुर, शिवपुरी, पन्ना, दमोह, कटनी, मंडला, सिवनी, ग्वालियर, दतिया, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, आगर-मालवा, राजगढ़, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, उमरिया, बालाघाट में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी का दौर रहेगा। मानसून ट्रफ लाइन, राजस्थान, उत्तरप्रदेश के ऊपर भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। जिसके कारण तेज बारिश देखी जा रही है। मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी रहेगा।
MP में इंदौर समेत 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
![You are currently viewing MP में इंदौर समेत 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/07/MP-में-इंदौर-समेत-20-जिलों-में-भारी-बारिश-का-अलर्ट.jpeg)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:July 24, 2024
- Post category:अभी अभी / इंदौर / पॉपुलर / भोपाल / मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
![Read more about the article भाजपा कहती है कि वो संविधान बदल देगी, उन्हें सपने नहीं देखने चाहिए : राहुल](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/05/Rahul_Gandhi.avif)
भाजपा कहती है कि वो संविधान बदल देगी, उन्हें सपने नहीं देखने चाहिए : राहुल
![Read more about the article एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा; भारत में इसी फॉर्मूले से कोवीशील्ड बनी](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/04/30_04_2024-corona_vaccine_23707750-300x169.webp)
एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा; भारत में इसी फॉर्मूले से कोवीशील्ड बनी
![Read more about the article विधायक मधु वर्मा से मिलने जुपिटर हॉस्पिटल पहुंचे सीएम, जाना हाल-चाल; डॉक्टर से चर्चा कर उपचार की जानकारी ली, हार्ट अटैक की शिकायत के बाद मधु वर्मा को किया गया था भर्ती](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-29-at-12.31.15-PM-300x200.jpeg)